{"_id":"696fc92cbdb4fd22e800edca","slug":"trains-should-stop-at-bawal-station-rao-rewari-news-c-198-1-rew1001-232400-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"बावल स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव : राव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बावल स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव : राव
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बावल। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बावल रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। बावल के लोगों ने मंगलवार को बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि बावल स्टेशन क्षेत्र के 105 गांवों को जोड़ता है। बावल को उपमंडल का भी दर्जा मिला हुआ है लेकिन स्टेशन पर सुबह दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है। इसके चलते कर्मचारियों और विद्यार्थियों को परेशानी होती है।
उन्होंने जैसलमेर से शकूरबस्ती जाने वाली गाड़ी संख्या 12049-50 का ठहराव बावल स्टेशन पर कराए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर संबंधित गाड़ी का ठहराव कराने का आग्रह किया है। संवाद
Trending Videos
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि बावल स्टेशन क्षेत्र के 105 गांवों को जोड़ता है। बावल को उपमंडल का भी दर्जा मिला हुआ है लेकिन स्टेशन पर सुबह दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है। इसके चलते कर्मचारियों और विद्यार्थियों को परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने जैसलमेर से शकूरबस्ती जाने वाली गाड़ी संख्या 12049-50 का ठहराव बावल स्टेशन पर कराए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर संबंधित गाड़ी का ठहराव कराने का आग्रह किया है। संवाद