{"_id":"696fc620566a80640301e47f","slug":"two-sarpanches-clashed-over-the-construction-of-a-drain-rewari-news-c-198-1-rew1001-232407-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नाले के निर्माण को लेकर भिड़े दो सरपंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नाले के निर्माण को लेकर भिड़े दो सरपंच
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। नाले के निर्माण को लेकर भालकी और माजरा के सरपंच में आपस में भिड़ गए। माजरा के सरपंच रविंद्र हाथी गांव की एक ढाणी में सीवर लाइन और सड़क निर्माण करवा रहे थे। इस पर भालकी के सरपंच प्रतिनिधि ने विरोध दर्ज करवाया और मजदूरों को काम करने से रोक दिया जिसके बाद दोनों पक्ष मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ने के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
रविंद्र हाथी ने कहा कि उसने अपने गांव की ढाणी में सीवर लाइन दबाई थी। ढाणी में राजस्थान के गाव से पानी पहुंचाया जा रहा है जिसका खर्च वह अपने जेब से वहन करता है। ढाणी में सड़क निर्माण का काम करने के लिए लेबर और जेसीबी भेजी हुई थी। लेबर जेसीबी से सीवर का गड्ढा भर रहा था।
आरोप है कि भालकी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पहलवान ने हमला कर दिया। भाकली के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पहलवान ने कहा कि गढ्ढे भरने पर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई थी। संवाद
Trending Videos
रविंद्र हाथी ने कहा कि उसने अपने गांव की ढाणी में सीवर लाइन दबाई थी। ढाणी में राजस्थान के गाव से पानी पहुंचाया जा रहा है जिसका खर्च वह अपने जेब से वहन करता है। ढाणी में सड़क निर्माण का काम करने के लिए लेबर और जेसीबी भेजी हुई थी। लेबर जेसीबी से सीवर का गड्ढा भर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि भालकी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पहलवान ने हमला कर दिया। भाकली के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पहलवान ने कहा कि गढ्ढे भरने पर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई थी। संवाद