सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Bhau gang is planning a major crime in Rohtak, and has procured weapons from the Binder Gurjar gang of Karnal

Haryana Crime: रोहतक में बड़ी वारदात की फिराक में था भाऊ गैंग, करनाल के बिंदर गुर्जर गिरोह से मंगवाए हथियार

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 30 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

रोहतक पुलिस ने नाका लगाकर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बैग लिए हुए था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र के तौर पर हुई।

Bhau gang is planning a major crime in Rohtak, and has procured weapons from the Binder Gurjar gang of Karnal
रोहतक पुलिस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश में बैठकर गैंग चला रहा हिमांशु भाऊ रोहतक में बड़ी वारदात की फिराक में है। करनाल के बिंदर गुर्जर गिरोह से भारी मात्रा में हथियार मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते सप्लाई करने आए दो युवकों शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र को वीरवार रात को जलेबी चौक से गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 13 रिवाल्वर व दो देशी पिस्तौल मिली।शुक्रवार को पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। 

Trending Videos


एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में एक गिरोह लगातार सक्रिय है। जो बड़ी वारदात की फिराक में था। गिरोह ने दूसरे गिरोह से भारी मात्रा में हथियार मंगवाए थे। सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादियान को इसकी भनक मिल गई। पता चला कि बिना नंबर की बाइक पर दो युवक भारी मात्रा में हथियार लेकर जलेबी चौक से गुजरेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस ने नाका लगाकर नजर रखनी शुरू की। जैसे ही बाइक सवार दो युवक आए। एक युवक बैग लिए हुए था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शाहबाद निवासी रमन व पानीपत निवासी रवींद्र के तौर पर हुई। कब्जे से 12 पिस्तौल .30 व .23 की मिली। जबकि 315 बोर के दो देशी पिस्तौल और 34 कारतूस भी मिले। 

सोशल मीडिया से संपर्क में विदेश में बैठे गैंगस्टर, ग्रामीण युवाओं को कर रहे भर्ती
एसपी ने बताया कि विदेश में बैठकर गैंगस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से संपर्क साधते हैं। लालच देखकर गिरोह में शामिल कर आपराधिक गतिविधियों में धकेल देते हैं। युवाओं से आग्रह है कि ऐसे गिरोह से दूर रहे हैं। कोई संदिग्ध गतिविधि मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

जनवरी माह में 34 हथियार बरामद कर चुकी है पुलिस
पुलिस के मुताबिक जिले में अवैध हथियार लगातार आ रहे हैं। अब तक 34 हथियार बरामद किए जा चुके हैं। अवैध हथियार पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed