{"_id":"68ee170b08723fae4b0bbadb","slug":"cyber-cell-asi-commits-suicide-by-shooting-himself-in-rohtak-body-found-in-a-house-on-ladhhot-dhamad-road-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"'पूरण कुमार भ्रष्टाचारी था': रोहतक में ASI संदीप ने की आत्महत्या, तीन पेज का सुसाइड नोट, एडीजीपी पर गंभीर आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
'पूरण कुमार भ्रष्टाचारी था': रोहतक में ASI संदीप ने की आत्महत्या, तीन पेज का सुसाइड नोट, एडीजीपी पर गंभीर आरोप
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा पुलिस विभाग में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। यूं कहें कि पुलिस विभाग की परेशानी कम नहीं हो रही है। चंडीगढ़ में हाई प्रोफाइल एडीजीपी वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि रोहतक पुलिस की साइबर सेल के एएसआई ने खुद को गोली मार ली।

मृतक संदीप और सर्विस रिवाल्वर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस की परेशानी कम नहीं हो रही है। एडीजीपी सुसाइड मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार दोपहर रोहतक पुलिस की साइबर सेल के एक एएसआई संदीप का खून से लथपथ शव लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान में मिला है। आशंका है कि उसने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि डीएसपी का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने व एफएसएल टीम की जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।


जानकारी के अनुसार एएसआई संदीप एसपी कार्यालय स्थित साइबर सैल में तैनात थे। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि संदीप का शव एक मकान में पड़ा है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी थी। साथ ही चारपाई के पास उसका सर्विस रिवाल्वर पड़ा हुआ था। डीएसपी गुलाब सिंह मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को जांच के लिए बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना के बाद पुलिस ने मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज बरामद किया है, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
संदीप ने दावा किया कि पूरण कुमार भ्रष्ट अधिकारी थे, उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद थे, और उन्होंने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या की। साथ ही, उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को 'हाईजैक' करने का आरोप लगाया। संदीप ने अपनी 'शहादत' देकर जांच की मांग की और कहा कि पूरण परिवार को नहीं छोड़ा जाना चाहिए। यह घटना IPS पूरण कुमार की आत्महत्या के सात दिन बाद हुई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन