सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Man Beaten by Relatives of Wife in Rohtak

रोहतक: पत्नी से पूछा था देरी से आने का कारण, ससुरालवालों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 30 Mar 2022 03:08 PM IST
सार

युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 साल पहले उसकी जींद जिले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके पास ही रहते हैं। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने उसके घर आते हैं और मारपीट करके चले जाते हैं।

विज्ञापन
Man Beaten by Relatives of Wife in Rohtak
beat
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतक के लाखनमाजरा खंड के एक गांव के युवक को ससुराल वालों ने जमकर पीटा। आरोप है कि युवक को बंधक बनाकर गुप्तांगों पर मिर्ची लगा दी गई। पुलिस ने  पीड़ित की साली, सास व दो सालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Trending Videos


पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 साल पहले उसकी जींद जिले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके पास ही रहते हैं। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने उसके घर आते हैं और मारपीट करके चले जाते हैं। 27 मार्च को उसकी पत्नी मायके गई थी, जो देर से वापस आई। उसने देरी से आने का कारण पूछा तो वह झगड़ा करने लगी। साथ ही फोन करके अपने घर वालों को बुला लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसके दो साले, सास, साली और एक अन्य लड़का आए और आते ही उसके साथ गाली गलौच करने लगे। पत्नी ने भी उनका ही साथ दिया। दोनों सालों ने उसके हाथ व पैर बांध दिए। सास व साली ने हाथ पकड़ लिए। इसके बाद उसे बुरी तरह डंडों से पीटा गया। उसके कपड़े उतार कर उसके निजी अंगों में डंडे से लाल मिर्च लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी ग्रामीणों को एकत्रित होता देखकर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। ग्रामीणों ने उसे आजाद करवाया। पूरे घटनाक्रम की सूचना पाकर उसकी बहन व जीजा भिवानी से गांव में पहुंचे। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed