{"_id":"6244251d66bfaf47ed6e049b","slug":"man-beaten-by-relatives-of-wife-in-rohtak","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक: पत्नी से पूछा था देरी से आने का कारण, ससुरालवालों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोहतक: पत्नी से पूछा था देरी से आने का कारण, ससुरालवालों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 30 Mar 2022 03:08 PM IST
सार
युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 साल पहले उसकी जींद जिले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके पास ही रहते हैं। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने उसके घर आते हैं और मारपीट करके चले जाते हैं।
विज्ञापन
beat
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक के लाखनमाजरा खंड के एक गांव के युवक को ससुराल वालों ने जमकर पीटा। आरोप है कि युवक को बंधक बनाकर गुप्तांगों पर मिर्ची लगा दी गई। पुलिस ने पीड़ित की साली, सास व दो सालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 साल पहले उसकी जींद जिले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके पास ही रहते हैं। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने उसके घर आते हैं और मारपीट करके चले जाते हैं। 27 मार्च को उसकी पत्नी मायके गई थी, जो देर से वापस आई। उसने देरी से आने का कारण पूछा तो वह झगड़ा करने लगी। साथ ही फोन करके अपने घर वालों को बुला लिया।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसके दो साले, सास, साली और एक अन्य लड़का आए और आते ही उसके साथ गाली गलौच करने लगे। पत्नी ने भी उनका ही साथ दिया। दोनों सालों ने उसके हाथ व पैर बांध दिए। सास व साली ने हाथ पकड़ लिए। इसके बाद उसे बुरी तरह डंडों से पीटा गया। उसके कपड़े उतार कर उसके निजी अंगों में डंडे से लाल मिर्च लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी ग्रामीणों को एकत्रित होता देखकर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। ग्रामीणों ने उसे आजाद करवाया। पूरे घटनाक्रम की सूचना पाकर उसकी बहन व जीजा भिवानी से गांव में पहुंचे। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 साल पहले उसकी जींद जिले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके पास ही रहते हैं। ससुराल वाले किसी न किसी बहाने उसके घर आते हैं और मारपीट करके चले जाते हैं। 27 मार्च को उसकी पत्नी मायके गई थी, जो देर से वापस आई। उसने देरी से आने का कारण पूछा तो वह झगड़ा करने लगी। साथ ही फोन करके अपने घर वालों को बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसके दो साले, सास, साली और एक अन्य लड़का आए और आते ही उसके साथ गाली गलौच करने लगे। पत्नी ने भी उनका ही साथ दिया। दोनों सालों ने उसके हाथ व पैर बांध दिए। सास व साली ने हाथ पकड़ लिए। इसके बाद उसे बुरी तरह डंडों से पीटा गया। उसके कपड़े उतार कर उसके निजी अंगों में डंडे से लाल मिर्च लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आरोपी ग्रामीणों को एकत्रित होता देखकर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। ग्रामीणों ने उसे आजाद करवाया। पूरे घटनाक्रम की सूचना पाकर उसकी बहन व जीजा भिवानी से गांव में पहुंचे। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।