Rohtak: घर में झाडू-पोछा न करने पर मां ने नाबालिग बेटों को पीटा, शिक्षक पिता ने दर्ज करवाया केस
बच्चों के पिता ने दी शिकायत में बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका एक बेटा 11 तो दूसरा 13 साल का है। नौ दिन पहले उसे अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने जाना था। उसके सामने ही पत्नी दोनों बच्चों को धमकाने लगी।
विस्तार
रोहतक शहर की एक कालोनी में दो नाबालिगों ने घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ नहीं किए तो उनकी मां ने दोनों को पीटा। जब शिक्षक पिता को यह पता लगा तो वह घर पहुंचे और अपनी पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ जेजे एक्ट व आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कराया।
बच्चों के पिता ने दी शिकायत में बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका एक बेटा 11 तो दूसरा 13 साल का है। नौ दिन पहले उसे अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने जाना था। उसके सामने ही पत्नी दोनों बच्चों को धमकाने लगी। वह पत्नी को बच्चों को तंग न करने की बात कहकर चला गया। शाम चार बजे बेटे का फोन आया। बोला कि नाना-नानी आए हुए हैं। मां, नाना और नानी ने दोनों बच्चों को पीटा और बोले तेरे पिता को भी जान से मार देंगे। डर के मारे दोनों बच्चे कमरे के अंदर चले गए और कुंडी बंद कर ली। उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। वह घर पहुंचा तो पुलिस आ चुकी थी। पुलिस के सामने बच्चों की मां व नानी ने दोनों बेटों को पीटने की बात मानी। इसके बाद वह दोनों बच्चों को सरकारी अस्पताल में ले गया और मेडिकल कराया।
बेटा बोला, घर का काम करवाती है मां
शिकायकर्ता के मुताबिक उसके बेटे ने अस्पताल से घर आते समय उसे बताया कि उसकी मां दोनों से घर का काम करवाती है। झाड़ू और पोछा करवाने के साथ बर्तन साफ भी करवाती है। मना करने पर मारती है। अब तक डर के मारे उन्होंने पिता को नहीं बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे व उसके बच्चों को खतरा बना हुआ है। उसके पास रिकार्डिंग है, जिसे जरूरत पड़ने पर पुलिस को सौंप देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।