सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Woman Accused to beat her children in Rohtak

Rohtak: घर में झाडू-पोछा न करने पर मां ने नाबालिग बेटों को पीटा, शिक्षक पिता ने दर्ज करवाया केस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 20 Sep 2022 01:24 PM IST
सार

बच्चों के पिता ने दी शिकायत में बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका एक बेटा 11 तो दूसरा 13 साल का है। नौ दिन पहले उसे अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने जाना था। उसके सामने ही पत्नी दोनों बच्चों को धमकाने लगी।

विज्ञापन
Woman Accused to beat her children in Rohtak
child abuse
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतक शहर की एक कालोनी में दो नाबालिगों ने घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ नहीं किए तो उनकी मां ने दोनों को पीटा। जब शिक्षक पिता को यह पता लगा तो वह घर पहुंचे और अपनी पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ जेजे एक्ट व आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कराया।

Trending Videos

 
बच्चों के पिता ने दी शिकायत में बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसका एक बेटा 11 तो दूसरा 13 साल का है। नौ दिन पहले उसे अपनी रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने जाना था। उसके सामने ही पत्नी दोनों बच्चों को धमकाने लगी। वह पत्नी को बच्चों को तंग न करने की बात कहकर चला गया। शाम चार बजे बेटे का फोन आया। बोला कि नाना-नानी आए हुए हैं। मां, नाना और नानी ने दोनों बच्चों को पीटा और बोले तेरे पिता को भी जान से मार देंगे। डर के मारे दोनों बच्चे कमरे के अंदर चले गए और कुंडी बंद कर ली। उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। वह घर पहुंचा तो पुलिस आ चुकी थी। पुलिस के सामने बच्चों की मां व नानी ने दोनों बेटों को पीटने की बात मानी। इसके बाद वह दोनों बच्चों को सरकारी अस्पताल में ले गया और मेडिकल कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

बेटा बोला, घर का काम करवाती है मां 

शिकायकर्ता के मुताबिक उसके बेटे ने अस्पताल से घर आते समय उसे बताया कि उसकी मां दोनों से घर का काम करवाती है। झाड़ू और पोछा करवाने के साथ बर्तन साफ भी करवाती है। मना करने पर मारती है। अब तक डर के मारे उन्होंने पिता को नहीं बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे व उसके बच्चों को खतरा बना हुआ है। उसके पास रिकार्डिंग है, जिसे जरूरत पड़ने पर पुलिस को सौंप देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी  है। 


 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed