{"_id":"695256ad4d762ef11204ce2f","slug":"electricity-corporation-je-and-lineman-arrested-on-charges-of-demanding-bribe-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली निगम का जेई व लाइनमैन गिरफ्तार, 29 नवंबर को हुई थी FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली निगम का जेई व लाइनमैन गिरफ्तार, 29 नवंबर को हुई थी FIR
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:53 PM IST
सार
होटल मालिक सुमित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज को भेजी थी। उन्होंने विभाग को जांच के आदेश दिए जिसके बाद ये कार्रवाई हुई।
विज्ञापन
arrested, arrest demo
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिजली निगम के जेई रामकला व लाइनमैन राजेश को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। रविवार को इंस्पेक्टर भगत सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।
इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि किला मोहल्ला निवासी सुमित ने शिकायत दी थी कि उसका भिवानी चुंगी पर होटल है। साथ ही शेर विहार कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रहते हैं। जून में बिजली निगम के जेई रामकला ने मकान में जांच की। मकान मालिक अजय सैनी को 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही।
आरोप है कि जेई ने फोन पर किरायेदार से बिजली चोरी का केस न बनाने की एवज में रिश्वत मांगी और होटल में आकर 20 हजार रुपये की राशि ली। लाइनमैन राजेश अगले दिन आया और पांच हजार रुपये और लेकर गया। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को ऑडियो क्लिप, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी।
Trending Videos
इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि किला मोहल्ला निवासी सुमित ने शिकायत दी थी कि उसका भिवानी चुंगी पर होटल है। साथ ही शेर विहार कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रहते हैं। जून में बिजली निगम के जेई रामकला ने मकान में जांच की। मकान मालिक अजय सैनी को 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि जेई ने फोन पर किरायेदार से बिजली चोरी का केस न बनाने की एवज में रिश्वत मांगी और होटल में आकर 20 हजार रुपये की राशि ली। लाइनमैन राजेश अगले दिन आया और पांच हजार रुपये और लेकर गया। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को ऑडियो क्लिप, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी।
बिजली मंत्री अनिल विज को भेजी थी शिकायत, अब हुई कार्रवाई
होटल मालिक सुमित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज को भेजी थी। उन्होंने विभाग को जांच के आदेश दिए। तब जाकर 29 नवंबर को एसीबी ने आरोपी जेई रामकला व लाइनमैन राजेश के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 के तहत एफआईआर दर्ज की। अब रविवार को छुट्टी के दिन कार्रवाई की गई है।
रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी जेई रामकला व लाइनमैन राजेश को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तथ्यों की गहन जांच व विभाग से अनुमति के कारण लंबा समय लग गया। -इंस्पेक्टर भगत सिंह, एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक
होटल मालिक सुमित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज को भेजी थी। उन्होंने विभाग को जांच के आदेश दिए। तब जाकर 29 नवंबर को एसीबी ने आरोपी जेई रामकला व लाइनमैन राजेश के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 के तहत एफआईआर दर्ज की। अब रविवार को छुट्टी के दिन कार्रवाई की गई है।
रिश्वत मांगने के आरोप में आरोपी जेई रामकला व लाइनमैन राजेश को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तथ्यों की गहन जांच व विभाग से अनुमति के कारण लंबा समय लग गया। -इंस्पेक्टर भगत सिंह, एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक