{"_id":"62f288817863ca5f5402133c","slug":"people-locked-the-liquor-shop-in-gudiya-kheda-village-of-sirsa-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa: आवागमन करतीं महिलाओं पर शराबी कसते हैं फब्तियां, ग्रामीणों ने जड़ा शराब ठेके पर ताला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sirsa: आवागमन करतीं महिलाओं पर शराबी कसते हैं फब्तियां, ग्रामीणों ने जड़ा शराब ठेके पर ताला
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 09 Aug 2022 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
गुडिया खेड़ा में ग्रामीणों ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया। शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाएं बोलीं कि आवागमन प्रभावित हो रहा है। शराबी फब्तियां कसते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि यहां राहगीरों के साथ लूट की वारदात भी होती है।

लोगों को समझाती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के चोपटा के गांव गुडिया खेड़ा में आबादी के साथ लगते मंजूरशुदा शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों व महिलाओं ने ठेके पर ताला लगा दिया। एक घंटे तक लोगों ने ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शराब ठेके को यहां से हटाने की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर जमाल पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कहा कि यह शराब ठेके यहां नहीं खुलने देंगे। इसके खुलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीप गोदारा व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देर रात तक यहां शराब ठेका खुला रहता है और जब भी कोई ग्रामीण देर-सवेर आता है, तो उसके साथ कई घटनाएं घट चुकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेके पर बैठे कुछ लोग रात के समय ग्रामीणों का पीछा करके उनसे लूटपाट की वारदात की फिराक में रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक युवक के साथ मारपीट भी की गई थी। जिसकी वजह से उसका पैर टूट गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस कुछ आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की। महिलाओं ने कहा कि इस रास्ते से आवागमन प्रभावित हो रहा है।
शराबी लोग फब्तियां कसते हैं। उन्होंने कहा कि शराब ठेके के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। सूचना मिलने के बाद जमाल चौकी से एएसआई महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत किया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि गांव से ठेका हटाने के लिए संबंधित विभाग को लिखित में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें ठेका हटाने के आदेश आते ही तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाएगा।