{"_id":"68c45dda2dbe35de7e09a160","slug":"dr-sunil-kumar-became-the-registrar-of-cdlu-sirsa-news-c-128-1-sir1002-144095-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सीडीएलयू के कुलसचिव बने डॉ. सुनील कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सीडीएलयू के कुलसचिव बने डॉ. सुनील कुमार
विज्ञापन

सिरसा।डॉ. सुनील कुमार
विज्ञापन
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एसोसिएट प्रो. सुनील कुमार को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में वीरवार को अधिसूचना जारी की गई और डॉ. सुनील कुमार ने नवनियुक्त कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने भी डॉ. सुनील कुमार को बधाई दी।
डॉ. सुनील कुमार ने बीबीए, एमबीए एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध क्षेत्र विपणन प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन है। उनके पास लगभग 12 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में भागीदारी की है। शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
उनके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स एवं संपादित पुस्तकों में लगभग 19 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंपनसेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषयों पर तीन पुस्तकें प्रकाशित की हैं। डॉ. कुमार को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की ओर से अतिथि वक्ता के रूप में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। वे विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों जैसे निरीक्षण समिति, चयन समिति, यूजी व पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज, अकादमिक काउंसिल, डीआरएसी/आरएसी आदि में सक्रिय रूप से योगदान दे चुके हैं।

Trending Videos
डॉ. सुनील कुमार ने बीबीए, एमबीए एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध क्षेत्र विपणन प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन है। उनके पास लगभग 12 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में भागीदारी की है। शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स एवं संपादित पुस्तकों में लगभग 19 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंपनसेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषयों पर तीन पुस्तकें प्रकाशित की हैं। डॉ. कुमार को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की ओर से अतिथि वक्ता के रूप में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। वे विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों जैसे निरीक्षण समिति, चयन समिति, यूजी व पीजी बोर्ड ऑफ स्टडीज, अकादमिक काउंसिल, डीआरएसी/आरएसी आदि में सक्रिय रूप से योगदान दे चुके हैं।