सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Farmers put up a concrete front on the highway in front of Abubshahr NHAI plant

अबूबशहर एनएचएआई प्लांट के सामने हाइवे पर किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 02 Mar 2022 10:16 PM IST
विज्ञापन
Farmers put up a concrete front on the highway in front of Abubshahr NHAI plant
पक्का मोर्चा लगाकर बैठे किसान नेता व किसान। - फोटो : Sirsa
विज्ञापन
गोरीवाला। डबवाली के नौ गांव के किसानों ने एनएच 754-के व एनएच 54 सड़क के निर्माण कार्य के विरोध में अबूबशहर के पास एनएचएआई के प्लांट के सामने बुधवार को प्रदर्शन कर पक्का मोर्चा लगा दिया। किसानों ने कहा कि वे समस्याओं का निपटान न हो जाने तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने देंगे व उनका पक्का मोर्चा जारी रहेगा।

किसान नेता जसवीर सिंह भाटी, कामरेड राकेश फगोड़िया, शिवचरण नंबरदार, राजीव घोडेला, मनप्रीत कंबोज, मोहन लाल ने बताया कि भारत माला एनएच 754-के व एनएच 54 में किसान विभिन्न मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं। गत दिनों किसानों को जमीन का अवॉर्ड दिए बिना जबरन लाठी गोली के दम पर कब्जा कार्रवाई की गई। जिससे मजबूरन किसान गांव के जलघर की टंकी पर चढे़। टंकी पर 32 घंटे के संघर्ष के बाद मुख्य मांग बाकी अवॉर्ड तुरंत खातों में डालने, रास्ते, खाल बनाने देने, आबादी क्षेत्र में अधिग्रहण हुए मकानों, दुकानों के अवॉर्ड राशि खाते में डालने के बाद पुनर्वास के लिए छह महीने तक का समय देने व दस सूत्रीय मांगों में से आठ सूत्रीय मांगों पर प्रशासन के साथ सहमति बनी। लेकिन टंकी से उतरते ही उन पर प्रशासन ने झूठे मुकद्दमे दर्ज करवा दिए। आंदोलन के स्थगित होने के बाद जब निर्माण शुरू हुआ तो शुरुआत में समझौते अनुसार कार्य किया जा रहा था। अब अचानक प्रशासन अपने समझौते से मुकर रहा है। हाइवे निर्माण पर जाकर वीआरसी कंपनी के कर्मचारियों से कहा की समझौते अनुसार सिंचाई खालों का निर्माण होना चाहिए तो कर्मचारियों ने कहा हमारे पास ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बाकी अवॉर्ड व समझौते अनुसार कार्य नहीं होगा तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed