गोरीवाला। डबवाली के नौ गांव के किसानों ने एनएच 754-के व एनएच 54 सड़क के निर्माण कार्य के विरोध में अबूबशहर के पास एनएचएआई के प्लांट के सामने बुधवार को प्रदर्शन कर पक्का मोर्चा लगा दिया। किसानों ने कहा कि वे समस्याओं का निपटान न हो जाने तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने देंगे व उनका पक्का मोर्चा जारी रहेगा।
किसान नेता जसवीर सिंह भाटी, कामरेड राकेश फगोड़िया, शिवचरण नंबरदार, राजीव घोडेला, मनप्रीत कंबोज, मोहन लाल ने बताया कि भारत माला एनएच 754-के व एनएच 54 में किसान विभिन्न मांगों को लेकर लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं। गत दिनों किसानों को जमीन का अवॉर्ड दिए बिना जबरन लाठी गोली के दम पर कब्जा कार्रवाई की गई। जिससे मजबूरन किसान गांव के जलघर की टंकी पर चढे़। टंकी पर 32 घंटे के संघर्ष के बाद मुख्य मांग बाकी अवॉर्ड तुरंत खातों में डालने, रास्ते, खाल बनाने देने, आबादी क्षेत्र में अधिग्रहण हुए मकानों, दुकानों के अवॉर्ड राशि खाते में डालने के बाद पुनर्वास के लिए छह महीने तक का समय देने व दस सूत्रीय मांगों में से आठ सूत्रीय मांगों पर प्रशासन के साथ सहमति बनी। लेकिन टंकी से उतरते ही उन पर प्रशासन ने झूठे मुकद्दमे दर्ज करवा दिए। आंदोलन के स्थगित होने के बाद जब निर्माण शुरू हुआ तो शुरुआत में समझौते अनुसार कार्य किया जा रहा था। अब अचानक प्रशासन अपने समझौते से मुकर रहा है। हाइवे निर्माण पर जाकर वीआरसी कंपनी के कर्मचारियों से कहा की समझौते अनुसार सिंचाई खालों का निर्माण होना चाहिए तो कर्मचारियों ने कहा हमारे पास ऐसे कोई निर्देश नहीं हैं। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बाकी अवॉर्ड व समझौते अनुसार कार्य नहीं होगा तब तक किसी भी सूरत में काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।