सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Kanishk Chauhan will play in the IPL, selected in Royal Challengers Bangalore

IPL खेलेंगे कनिष्क चौहान: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चयन, विराट कोहली के साथ दिखाएंगे दमखम

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 09:20 AM IST
सार

कनिष्क ने इस सफलता का श्रेय शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सिरसा को दिया है। एकेडमी के सिरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू व कॉलेज के प्रिंसीपल डाॅ. दिलावर सिंह इन्सां ने बताया कि अबूधाबी (यूएई) में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुई है।

विज्ञापन
Kanishk Chauhan will play in the IPL, selected in Royal Challengers Bangalore
कनिष्क चौहान। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी के युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल बोली में उनको आरसीबी ने बेस प्राइज 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। इस उपलब्धि के साथ कनिष्क चौहान 19वें इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान पर अपने कौशल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

Trending Videos


कनिष्क चौहान दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम में खेल रहे हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में बल्ले से 46 रन और गेंदबाजी में तीन विकेट झटक कर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उनकी इस उपलब्धि पर शाह सतनाम शिक्षण संस्थानों के प्रशासक चरणजीत सिंह इन्सां, स्पोर्ट्स एचओडी डॉ. नवजीत सिंह भुल्लर, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलावर सिंह इन्सां, स्कूल के प्रिंसिपल आरके धवन इन्सां, एकेडमी के कोच जसकरण सिंह सिद्धू, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के हेड अनिरुद्ध चौधरी और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सफलता का श्रेय शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी को दिया
कनिष्क ने इस सफलता का श्रेय शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सिरसा को दिया है। एकेडमी के सिरसा टीम के कोच जसकरण सिंह सिद्धू व कॉलेज के प्रिंसीपल डाॅ. दिलावर सिंह इन्सां ने बताया कि अबूधाबी (यूएई) में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुई है। इसमें 1390 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था।

इस दौरान 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से 247 भारतीय खिलाड़ी और 112 विदेशी खिलाड़ी थे। इनमें से ऑलराउंडर कनिष्क चौहान को आरसीबी ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर अपने पाले में लिया है। कनिष्क मौजूदा समय में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज, सिरसा में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और वह पिछले 10 वर्षों से शाह सतनाम क्रिकेट एकेडमी, सिरसा में खेल रहे हैं।

अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं कनिष्क
ऑलराउंडर कनिष्क चौहान पिछले काफी समय से भारत की अंडर-19 टीम में खेल रहे हैं। पिछले दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे शृंखला में भी चयनित हुए थे। दोनों श्रृंखलाओं में कनिष्क ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में चुने गए, उसमें भी भारत ने विजयी परचम लहराया था।

खेतीबाड़ी करते हैं कनिष्क के पिता
कनिष्क मूलरूप से झज्जर के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रदीप कुमार खेतीबाड़ी करते हैं और माता गृहिणी है। कनिष्क अपने परिवार का इकलौता बेटा है। वह 2014 में झज्जर से सिरसा में आए थे, इसके बाद परिवार भी यहां शिफ्ट हो गया। अब चयन के बाद परिवार वापस झज्जर चला गया और कनिष्क सिरसा कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed