{"_id":"68c460c7d1714d7bc70fafa3","slug":"manish-kumar-is-making-his-mark-in-handball-sirsa-news-c-128-1-sir1002-144145-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मनीष कुमार हैंडबॉल में बना रहे अपनी पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: मनीष कुमार हैंडबॉल में बना रहे अपनी पहचान
विज्ञापन

सिरसा।मनीष कुमार। स्वयं
विज्ञापन
सिरसा।
गांव खैरेंका के 19 वर्षीय खिलाड़ी मनीष कुमार हैंडबॉल में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शन और 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (राजस्थान, 2023) में गोल्ड मेडल जैसी उपलब्धियों ने उन्हें जिले व आसपास के क्षेत्रों में खासा चिन्हित कर दिया है। मनीष का लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर भारतीय जर्सी पहनने का है।
मनीष ने लगभग पांच साल पहले स्कूल स्तर से हैंडबॉल खेलना शुरू किया। शुरुआत से ही उनके पिता तारा चंद ने मनीष को हैंडबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया। मनीष गांव के ही ग्राउंड में निशुल्क अभ्यास करते हैं और वहां की रोजमर्रा की ट्रेनिंग ने उन्हें मजबूती दी है। वह सुलभ तरीके से बिना किसी महंगे सुविधाओं के, नियमित अभ्यास करते हुए अपनी तकनीक और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। समुदाय और साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रैक्टिस करते हैं जो उनके खेल अनुभव को बढ़ाते हैं। मनीष कुमार प्रतिदिन 6 - 7 घंटे तक अभ्यास करते है।
-- -- -- -- -- -- --
प्रमुख उपलब्धियां
- 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, राजस्थान, गोल्ड मेडल (2023)
- राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके नेशनल प्लेयर के तौर पर पहचान
- तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया-
हरियाणा खेल महाकुंभ - 2023 में प्रतिभागी
- स्कूल स्तर व इंटरसिटी टूर्नामेंट (हिमाचल प्रदेश) में भी हिस्सा लिया

Trending Videos
गांव खैरेंका के 19 वर्षीय खिलाड़ी मनीष कुमार हैंडबॉल में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शन और 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (राजस्थान, 2023) में गोल्ड मेडल जैसी उपलब्धियों ने उन्हें जिले व आसपास के क्षेत्रों में खासा चिन्हित कर दिया है। मनीष का लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर भारतीय जर्सी पहनने का है।
मनीष ने लगभग पांच साल पहले स्कूल स्तर से हैंडबॉल खेलना शुरू किया। शुरुआत से ही उनके पिता तारा चंद ने मनीष को हैंडबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया। मनीष गांव के ही ग्राउंड में निशुल्क अभ्यास करते हैं और वहां की रोजमर्रा की ट्रेनिंग ने उन्हें मजबूती दी है। वह सुलभ तरीके से बिना किसी महंगे सुविधाओं के, नियमित अभ्यास करते हुए अपनी तकनीक और फिटनेस पर काम कर रहे हैं। समुदाय और साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रैक्टिस करते हैं जो उनके खेल अनुभव को बढ़ाते हैं। मनीष कुमार प्रतिदिन 6 - 7 घंटे तक अभ्यास करते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमुख उपलब्धियां
- 46वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, राजस्थान, गोल्ड मेडल (2023)
- राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके नेशनल प्लेयर के तौर पर पहचान
- तीन बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया-
हरियाणा खेल महाकुंभ - 2023 में प्रतिभागी
- स्कूल स्तर व इंटरसिटी टूर्नामेंट (हिमाचल प्रदेश) में भी हिस्सा लिया