{"_id":"68c5b2acd9ac986bbe071a11","slug":"police-brought-the-alleged-baba-to-the-police-station-on-charges-of-scuffle-sirsa-news-c-128-1-svns1027-144213-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: हाथापाई करने के आरोप में कथित बाबा को थाने में लेकर आई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: हाथापाई करने के आरोप में कथित बाबा को थाने में लेकर आई पुलिस
विज्ञापन

सिरसा। गांव हांडी खेड़ा के तथाकथित बाबा को पकड़ कर ले जाते हुए पुलिस टीम। सोशल मीडिया।
विज्ञापन
सिरसा। गांव हांडीखेड़ा निवासी कथित बाबा संजय को शनिवार शाम डायल 112 पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे सदर थाने में लेकर आई। बाबा के खिलाफ राजस्थान के मेहंदीपुर निवासी मदन लाल ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, ग्रामीणों ने भी थाने में शिकायत दी है कि उक्त तथाकथित बाबा के कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए, नहीं तो ग्रामीण अपने स्तर पर ठोस कदम उठाएंगे।
सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बाबा संजय पुत्र शंकर लाल के खिलाफ दो शिकायतें आई हैं। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ राजस्थान निवासी मदन लाल व गांव हांडीखेड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मेहंदीपुर निवासी मदन लाल ने बताया है कि वह चार माह से अपनी 40 वर्षीय पत्नी कसनती रानी को गांव हांडीखेड़ा में बाबा संजय के पास आ रहा है। बाबा उससे उसकी पत्नी पर से भूत प्रेत का साया उतारने की एवज में 31 हजार रुपये वसूल चुका है। शनिवार को वह बाबा के पास आया और कहा कि मेरी पत्नी उसी प्रकार है, जैसे पहले थी।
कोई फर्क नहीं पड़ा, आपने 31 हजार रुपये ले लिए। मदन लाल का आरोप है कि उसकी बात सुनकर बाबा भड़क गया और हाथापाई करने लगा। इसके बाद उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा को हिरासत में लेकर थाने में ले आई।
भोले-भाले लोगों को ठगता है : ग्रामीण
गांव हाड़ीखेड़ा के 50 से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी है। ग्रामीण महेंद्र, हेमराज व सतबीर कुमार का कहना है कि उक्त कथित बाबा ढोंगी हैं। ये भोले-भाले लोगों को ठगता है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि उक्त बाबा के कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए, अगर पुलिस कुछ नहीं करेगी तो फिर ग्रामीण अपने स्तर पर ठोस कदम उठाएंगे।

Trending Videos
सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बाबा संजय पुत्र शंकर लाल के खिलाफ दो शिकायतें आई हैं। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ राजस्थान निवासी मदन लाल व गांव हांडीखेड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को दी शिकायत में मेहंदीपुर निवासी मदन लाल ने बताया है कि वह चार माह से अपनी 40 वर्षीय पत्नी कसनती रानी को गांव हांडीखेड़ा में बाबा संजय के पास आ रहा है। बाबा उससे उसकी पत्नी पर से भूत प्रेत का साया उतारने की एवज में 31 हजार रुपये वसूल चुका है। शनिवार को वह बाबा के पास आया और कहा कि मेरी पत्नी उसी प्रकार है, जैसे पहले थी।
कोई फर्क नहीं पड़ा, आपने 31 हजार रुपये ले लिए। मदन लाल का आरोप है कि उसकी बात सुनकर बाबा भड़क गया और हाथापाई करने लगा। इसके बाद उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा को हिरासत में लेकर थाने में ले आई।
भोले-भाले लोगों को ठगता है : ग्रामीण
गांव हाड़ीखेड़ा के 50 से अधिक ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी है। ग्रामीण महेंद्र, हेमराज व सतबीर कुमार का कहना है कि उक्त कथित बाबा ढोंगी हैं। ये भोले-भाले लोगों को ठगता है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि उक्त बाबा के कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए, अगर पुलिस कुछ नहीं करेगी तो फिर ग्रामीण अपने स्तर पर ठोस कदम उठाएंगे।