{"_id":"681d0af509e5d880bd0f810b","slug":"4-accused-of-kidnapping-and-beating-a-young-man-arrested-sonipat-news-c-197-1-snp1001-136377-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: युवक को अगवा कर पिटाई करने के 4 आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: युवक को अगवा कर पिटाई करने के 4 आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 09 May 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सोनीपत : गांव भठगांव के पास से युवक का अपहरण कर मारपीट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव फाजिलपुर निवासी प्रियांशु व अंकित, भठगांव निवासी आकाश और बागडू निवासी सागर हैं। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गांव फाजिलपुर निवासी साहिल ने 5 मई को थाना सदर पुलिस को बताया था कि वह गांव भठगांव में शादी समारोह में गए थे। वह आकर बस स्टैंड पर बैठ गए। तभी बाइक सवार दो युवक उन्हें बाइक पर बैठाकर जबरन स्टेडियम में ले गए थे। वहां पर कुछ अन्य युवक मुंह पर परना बांधे मिले थे। उनके हाथों में डंडे थे। सभी ने उनकी पिटाई की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव फाजिलपुर निवासी साहिल ने 5 मई को थाना सदर पुलिस को बताया था कि वह गांव भठगांव में शादी समारोह में गए थे। वह आकर बस स्टैंड पर बैठ गए। तभी बाइक सवार दो युवक उन्हें बाइक पर बैठाकर जबरन स्टेडियम में ले गए थे। वहां पर कुछ अन्य युवक मुंह पर परना बांधे मिले थे। उनके हाथों में डंडे थे। सभी ने उनकी पिटाई की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन