{"_id":"681b30585ba21c592c01d0c0","slug":"murder-of-girl-in-sonipat-brother-shot-after-argument-preeti-s-wedding-held-in-gadhi-chhaju-village-of-panipat-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में युवती की हत्या: कहासुनी के बाद भाई ने मारी गोली, प्रीति की पानीपत के गांव गढ़ी छाजू में हो रखी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में युवती की हत्या: कहासुनी के बाद भाई ने मारी गोली, प्रीति की पानीपत के गांव गढ़ी छाजू में हो रखी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 07 May 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती को गोली उसके भाई परमजीत ने मारी है। युवती को घर से दूर गली में गाली मारी गई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना युवती के पिता राजकुमार ने दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
सोनीपत के गांव बड़वासनी में पारिवारिक कहासुनी के बाद युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवती के भाई पर लगा है। पानीपत में विवाहित युवती अपने मायके में आई थी। आरोप है कि घर से कुछ दूर गली में गोली मारकर आरोपी भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसीपी जीत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को गांव बड़वासनी में युवती की हत्या किए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवती का शव गली में पड़ा था। उसके पास करीब पांच खोल मिले है। युवती की पहचान गांव बड़वासनी निवासी प्रीति के रूप में हुई है। वह पानीपत के गांव गढ़ी छाजू में विवाहित है और वर्तमान में अपने मायके गांव बड़वासनी आई हुई था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि युवती को गोली उसके भाई परमजीत ने मारी है। युवती को घर से दूर गली में गाली मारी गई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना युवती के पिता राजकुमार ने दी है। पुलिस टीम शव को नागरिक अस्पताल में लेकर जाएगी। मामले में परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।