{"_id":"681d0b9f4ae8adf18803c2ff","slug":"sub-health-center-buildings-will-be-built-in-six-villages-with-rs-333-crores-sonipat-news-c-197-1-snp1008-136369-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: छह गांवों में 3.33 करोड़ से बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: छह गांवों में 3.33 करोड़ से बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 09 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सोनीपत। ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से छह गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को नए भवन की सौगात मिलेगी। इन पर कुल 3.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पंचायती राज विभाग ने पीएचसी के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य की शुरुआत कर दी है।
पंचायती राज विभाग की ओर से गांव चिड़ाना, बुसाना, सिरसाढ़, पिपलीखेड़ा, कुराड़ इब्राहिमपुर व नांदनौर में पीएचसी के भवन बनाने का काम शुरू किया गाय है। प्रत्येक गांव के पीएचसी पर करीब 55.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएचसी के भवन बनने के बाद चिकित्सा अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होने से ग्रामीणों को लाभ होगा। साथ ही नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलीवरी जैसी सेवाओं के लिए उनको नागरिक अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
पंचायती राज विभाग की ओर से जून 2024 में जिले के 34 गांवों में बनने वाले पीएचसी के नए भवन निर्माण को लेकर बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा था। अप्रैल 2025 में छह गांवों में बनने वाले पीएचसी केंद्र के भवनों के लिए बजट मंजूर किया गया था।
धनाना और अकबरपुर बारोटा में अटकी योजना
पंचायती राज विभाग की ओर से गांव धनाना व अकबरपुर बारोटा में भी पीएचसी का निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से जगह का चयन भी कर लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि चुनी गई जगह अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत होने वाले रेलवे लाइन विस्तार में अधिग्रहित की गई है। ऐसे में उन जगहों पर पीएचसी का निर्माण नहीं कराया जा सकता। दोनों गांवों में जल्द दूसरी जगह जमीन का चयन किया जाएगा।
छह गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। उम्मीद है कि सभी जगह निर्माण कार्य छह महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। पीएचसी के नए भवन बनने से गांवों में उच्च स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ सकेेंगी। -कुलबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज, सोनीपत।
विज्ञापन
Trending Videos
पंचायती राज विभाग की ओर से गांव चिड़ाना, बुसाना, सिरसाढ़, पिपलीखेड़ा, कुराड़ इब्राहिमपुर व नांदनौर में पीएचसी के भवन बनाने का काम शुरू किया गाय है। प्रत्येक गांव के पीएचसी पर करीब 55.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएचसी के भवन बनने के बाद चिकित्सा अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होने से ग्रामीणों को लाभ होगा। साथ ही नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलीवरी जैसी सेवाओं के लिए उनको नागरिक अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायती राज विभाग की ओर से जून 2024 में जिले के 34 गांवों में बनने वाले पीएचसी के नए भवन निर्माण को लेकर बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा था। अप्रैल 2025 में छह गांवों में बनने वाले पीएचसी केंद्र के भवनों के लिए बजट मंजूर किया गया था।
धनाना और अकबरपुर बारोटा में अटकी योजना
पंचायती राज विभाग की ओर से गांव धनाना व अकबरपुर बारोटा में भी पीएचसी का निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से जगह का चयन भी कर लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि चुनी गई जगह अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत होने वाले रेलवे लाइन विस्तार में अधिग्रहित की गई है। ऐसे में उन जगहों पर पीएचसी का निर्माण नहीं कराया जा सकता। दोनों गांवों में जल्द दूसरी जगह जमीन का चयन किया जाएगा।
छह गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। उम्मीद है कि सभी जगह निर्माण कार्य छह महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। पीएचसी के नए भवन बनने से गांवों में उच्च स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ सकेेंगी। -कुलबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज, सोनीपत।