{"_id":"61731c8788902a40f1220e84","slug":"the-festival-of-karve-markets-decorated-with-banarasi-sarees-and-jaipuri-bangles-sonipat-news-rtk6278255133","type":"story","status":"publish","title_hn":"करवे का त्योहार... बनारसी साड़ी आैर जयपुरी चूड़ी से सज गए बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करवे का त्योहार... बनारसी साड़ी आैर जयपुरी चूड़ी से सज गए बाजार
विज्ञापन

दुकान पर साड़ी पसंद करती महिला। संवाद
- फोटो : Sonipat
कोरोना संकट में मंदी की मार झेल रहे बाजार त्योहारी सीजन में गुलजार हैं। करवा चौथ पर्व को लेकर चूड़ियों व साड़ियों की दुकानें पूरी तरह सज गई हैं। जयपुरी चूड़ियां और बनारसी साड़ियां इस बार महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। ज्वेलरी शॉप पर भी भीड़ लगने लगी है। लगातार बढ़ती भीड़ से बाजार में रौनक छाई हुई है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुकानदारों में भी खुशी की लहर है। दुकानदारों का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में उन्हेें अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।
कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष त्योहारी सीजन पर बाजार में सूनापन छाया रहा था। लंबे समय तक बाजार बंद रहने के कारण व्यापारी मंदी की मार झेल रहे थे। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने पर इस त्योहारी सीजन में दुकानदारों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद बनी हुई है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को पूरी तरह सजाया हुआ है।
महिलाएं करा रहीं एडवांस बुकिंग
करवा चौथ पर्व को लेकर इन दिनों चूड़ियों, साड़ियों व ज्वेलरी शॉप पर लाइन लग रही है। महिलाओं को लुभाने के लिए दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यही कारण है कि दुकानों पर चूड़ियों व कंगन की करीब 20 वैरायटियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। साड़ियों की दुकानों पर भी दिनभर महिलाओं की भीड़ लग रही है। ज्वेलरी के लिए भी महिलाएं एडवांस बुकिंग करवा रही हैं।
चूड़ियों की खास वैरायटियां
दुकानदारों का कहना है कि जयपुरी, वेनेट, मेटल और कांच की चूड़ियों की खास वैरायटियों की बाजार में अधिक डिमांड है। ये चूड़ियां सदर बाजार दिल्ली और जयपुर से आती हैं। वहीं बनारसी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।
करवा चौथ को लेकर हमारे पास चूड़ियों व कंगन की करीब 20 वैरायटियां उपलब्ध हैं, जो महिलाओं को खूब लुभा रही हैं। करवा चौथ के अभी दो दिन शेष हैं। त्योहारी सीजन पर बढ़ती भीड़ से बाजार में रौनक छा गई है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अच्छे मुनाफे की उम्मीद बनी हुई है।
- नाशू, चूड़ी व्यापारी
--
करवा चौथ को लेकर महिलाएं अभी से तैयारियों में जुटी हुई हैं। हमारे पास महिलाओं की पसंद की 300 रुपये से लेकर 7 हजार रुपये तक हर वैरायटी मौजूद हैं, जिनमें बनारसी व प्रिंटेड साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे बाजार में इस बार मुनाफे की उम्मीद बनी है।
- जयकंवार सैनी, साड़ी व्यापारी
--
त्योहारी सीजन पर ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है। करवा चौथ पर्व को लेकर मंगलसूत्र की डिमांड ज्यादा है। हमारे पास नए डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद हैं, जो ग्राहकों को लुभा रही है। सोने के दाम थोड़ा कम होने के कारण भी लोग ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं। इस बारे अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।
- बसंत जैन, ज्वेलर्स
विज्ञापन

Trending Videos
कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष त्योहारी सीजन पर बाजार में सूनापन छाया रहा था। लंबे समय तक बाजार बंद रहने के कारण व्यापारी मंदी की मार झेल रहे थे। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने पर इस त्योहारी सीजन में दुकानदारों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद बनी हुई है। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को पूरी तरह सजाया हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाएं करा रहीं एडवांस बुकिंग
करवा चौथ पर्व को लेकर इन दिनों चूड़ियों, साड़ियों व ज्वेलरी शॉप पर लाइन लग रही है। महिलाओं को लुभाने के लिए दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यही कारण है कि दुकानों पर चूड़ियों व कंगन की करीब 20 वैरायटियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। साड़ियों की दुकानों पर भी दिनभर महिलाओं की भीड़ लग रही है। ज्वेलरी के लिए भी महिलाएं एडवांस बुकिंग करवा रही हैं।
चूड़ियों की खास वैरायटियां
दुकानदारों का कहना है कि जयपुरी, वेनेट, मेटल और कांच की चूड़ियों की खास वैरायटियों की बाजार में अधिक डिमांड है। ये चूड़ियां सदर बाजार दिल्ली और जयपुर से आती हैं। वहीं बनारसी साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।
करवा चौथ को लेकर हमारे पास चूड़ियों व कंगन की करीब 20 वैरायटियां उपलब्ध हैं, जो महिलाओं को खूब लुभा रही हैं। करवा चौथ के अभी दो दिन शेष हैं। त्योहारी सीजन पर बढ़ती भीड़ से बाजार में रौनक छा गई है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अच्छे मुनाफे की उम्मीद बनी हुई है।
- नाशू, चूड़ी व्यापारी
--
करवा चौथ को लेकर महिलाएं अभी से तैयारियों में जुटी हुई हैं। हमारे पास महिलाओं की पसंद की 300 रुपये से लेकर 7 हजार रुपये तक हर वैरायटी मौजूद हैं, जिनमें बनारसी व प्रिंटेड साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे बाजार में इस बार मुनाफे की उम्मीद बनी है।
- जयकंवार सैनी, साड़ी व्यापारी
--
त्योहारी सीजन पर ज्वेलरी की डिमांड बढ़ गई है। करवा चौथ पर्व को लेकर मंगलसूत्र की डिमांड ज्यादा है। हमारे पास नए डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद हैं, जो ग्राहकों को लुभा रही है। सोने के दाम थोड़ा कम होने के कारण भी लोग ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं। इस बारे अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।
- बसंत जैन, ज्वेलर्स
कच्चे क्वार्टर मार्केट में चूड़ियों की वैरायटी देखतीं महिलाएं। संवाद- फोटो : Sonipat