{"_id":"681d0bf0f7fd51039b0b2d16","slug":"two-accused-arrested-for-assaulting-a-young-man-who-went-to-give-delivery-sonipat-news-c-197-1-snp1001-136374-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: डिलीवरी देने गए युवक से मारपीट का दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: डिलीवरी देने गए युवक से मारपीट का दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 09 May 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सोनीपत। पुरानी तहसील के पास शिव कॉलोनी निवासी युवक के साथ मारपीट करने व पैसे छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रलोक गली ओल्ड तहसील क्षेत्र निवासी सन्नी व गौरव हैं। आरोपी ने खुद को डीएसपी बताकर हमला किया था।
शिव कॉलोनी निवासी रितिक एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह 1 मई की रात करीब 11 बजे पुरानी तहसील के पास एक गली में डिलीवरी देने गए थे। गली के आगे रास्ता बंद था। इसी बीच एक कार सवार युवक वहां पहुंच और गालियां देने के साथ उन्हें पीटने शुरू कर दिया था। बाद में साथी को बुला लिया था। हमले में उसे 12 चोटें आईं थीं। कार चालक खुद को डीएसपी बता रहा था। उन्होंने उनके बैग की तलाशी भी ली और कुछ रुपये ले गए थे। अब आरोपी सन्नी व गौरव को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
शिव कॉलोनी निवासी रितिक एक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह 1 मई की रात करीब 11 बजे पुरानी तहसील के पास एक गली में डिलीवरी देने गए थे। गली के आगे रास्ता बंद था। इसी बीच एक कार सवार युवक वहां पहुंच और गालियां देने के साथ उन्हें पीटने शुरू कर दिया था। बाद में साथी को बुला लिया था। हमले में उसे 12 चोटें आईं थीं। कार चालक खुद को डीएसपी बता रहा था। उन्होंने उनके बैग की तलाशी भी ली और कुछ रुपये ले गए थे। अब आरोपी सन्नी व गौरव को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन