{"_id":"68e4cc69bacc521d6a06641e","slug":"gangster-venkat-garg-gurga-gang-injured-after-falling-from-bridge-trying-to-escape-from-police-yamunanagar-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamunanagar: गैंगस्टर वेंकट गर्ग गुर्गा गैंग के बदमाश ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश, पुल से गिरकर घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Yamunanagar: गैंगस्टर वेंकट गर्ग गुर्गा गैंग के बदमाश ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश, पुल से गिरकर घायल
संवाद न्यूज एंजेसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 07 Oct 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
बरवाला निवासी आदित्य को शहजादपुर से गिरफ्तार किया गया। एएसआई अरुण ने बताया कि आरोपी को अन्य सहयोगियों से पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने अचानक उल्टी का बहाना बनाया।

आरोपी को अस्पताल ले जाती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यमुनानगर में पुलिस ने गैंगस्टर वेंकट गर्ग गुर्गा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जो भागने के प्रयास में पुल से गिरकर घायल हो गया। यह आरोपी 13 सितंबर को साढौरा में इमीग्रेशन एजेंट नीरज के घर पर फायरिंग करने वाले गिरोह का हिस्सा था। सीआईए-2 की टीम ने आरोपी को शहजादपुर से दबोचा, लेकिन पूछताछ के दौरान उसने उल्टी का बहाना बनाकर भागने की कोशिश की, जिसके चलते वह पुल से गिर पड़ा।

13 सितंबर की रात को गुर्गा गैंग के दो बदमाशों ने साढौरा के कच्चा किला क्षेत्र में इमीग्रेशन एजेंट नीरज के निवास पर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी साहिल (बरवाला निवासी) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी की तलाश में सीआईए-2 की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बरवाला निवासी आदित्य को शहजादपुर से गिरफ्तार किया गया। एएसआई अरुण ने बताया कि आरोपी को अन्य सहयोगियों से पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने अचानक उल्टी का बहाना बनाया। पुल से उतरकर भागने के चक्कर में आदित्य फिसल गया और नीचे गिर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सीआईए-2 की टीम ने तुरंत उसे मुकंद लाल जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।