{"_id":"6942af12842c42d0f509b9be","slug":"district-council-cadre-employees-are-not-getting-their-salaries-on-the-due-date-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150393-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को तय तिथि पर नहीं मिल रहा वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को तय तिथि पर नहीं मिल रहा वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा, पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की तर्ज पर ट्रेजरी से जारी हो वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिला परिषद कैडर संघ बिलासपुर ने जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद कैडर में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न लंबित वित्तीय व सेवा संबंधी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को तय तिथि पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसका मुख्य कारण सरकार से मिलने वाली अनुदान सहायता राशि (ग्रांट-इन-एड) समय पर जारी न होना है।
उन्होंने कहा कि इसके चलते अधिकतर विकास खंडों में वेतन भुगतान की कोई निश्चित तिथि तय नहीं हो पाती। इससे कर्मचारियों की आर्थिक योजनाएं, बैंक ऋण की किस्त पारिवारिक जिम्मेदारियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। संघ ने मांग की है कि अन्य पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की तर्ज पर जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों का वेतन सीधे कोषागार (ट्रेजरी) से जारी किया जाए, ताकि वेतन भुगतान में पारदर्शिता आए, त्रुटियां समाप्त हों और विकास खंड स्तर पर कार्यप्रणाली सुचारु हो सके।
ज्ञापन में छठे वेतन आयोग की वेतन वृद्धि के 19 माह के बकाया का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।। संघ का आरोप है कि पंचायती राज विभाग की ओर से स्पष्ट कारण बताए भुगतान रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे कर्मचारियों में भेदभाव की भावना बढ़ रही है।
संघ ने जिला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची जारी न होने पर भी नाराजगी जताई। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2015 में नियमित हुए प्रथम बैच के बावजूद अब तक वरिष्ठता सूची तैयार नहीं की गई है, जिससे पदोन्नति की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं बन पाई है। इसके अलावा सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन योजना का लाभ जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को न मिलने का मुद्दा भी उठाया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिला परिषद कैडर संघ बिलासपुर ने जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में जिला परिषद कैडर में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न लंबित वित्तीय व सेवा संबंधी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को तय तिथि पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसका मुख्य कारण सरकार से मिलने वाली अनुदान सहायता राशि (ग्रांट-इन-एड) समय पर जारी न होना है।
उन्होंने कहा कि इसके चलते अधिकतर विकास खंडों में वेतन भुगतान की कोई निश्चित तिथि तय नहीं हो पाती। इससे कर्मचारियों की आर्थिक योजनाएं, बैंक ऋण की किस्त पारिवारिक जिम्मेदारियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। संघ ने मांग की है कि अन्य पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों की तर्ज पर जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों का वेतन सीधे कोषागार (ट्रेजरी) से जारी किया जाए, ताकि वेतन भुगतान में पारदर्शिता आए, त्रुटियां समाप्त हों और विकास खंड स्तर पर कार्यप्रणाली सुचारु हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में छठे वेतन आयोग की वेतन वृद्धि के 19 माह के बकाया का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।। संघ का आरोप है कि पंचायती राज विभाग की ओर से स्पष्ट कारण बताए भुगतान रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे कर्मचारियों में भेदभाव की भावना बढ़ रही है।
संघ ने जिला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों की राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची जारी न होने पर भी नाराजगी जताई। ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2015 में नियमित हुए प्रथम बैच के बावजूद अब तक वरिष्ठता सूची तैयार नहीं की गई है, जिससे पदोन्नति की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं बन पाई है। इसके अलावा सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन योजना का लाभ जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को न मिलने का मुद्दा भी उठाया गया।