{"_id":"69429fa390e33363910fedb0","slug":"instead-of-distributing-money-to-pensioners-the-government-should-pay-their-dues-ashok-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-150376-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार पेंशनरों को बांटने की बजाए ,उनकी देनदारियां करें भुगतान : अशोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार पेंशनरों को बांटने की बजाए ,उनकी देनदारियां करें भुगतान : अशोक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
बिलासपुर में आयोजित पेंशनर दिवस पर अस्सी साल पूर्ण कर चुके पेंशनर सम्मानित होने के बाद मुख्यात
विज्ञापन
विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर में पेंशनरों ने धूमधाम से मनाया पेंशनर दिवस
अस्सी साल पूर्ण कर चुके पेंशनर हुए सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति जिला बिलासपुर की ओर से अखिल भारतीय पेंशनर दिवस जिला संयोजक चेत राम वर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अशोक कुमार चंदेल सामाजिक कार्यकर्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि की ओर से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई और दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मंच संचालन करते हुए सुशील पुंडीर ने जिला भर से आए हुए लगभग तीन सौ पेंशनरों का स्वागत किया। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार पेंशनरों को बांटने की बजाए उनकी जो देनदारियां हैं उनके भुगतान के लिए वित्त का प्रबंध करे और आर्थिक संकट का रोना बंद करे। सरकार ने पेंशनरों को अपने हकों को प्राप्त करने की खातिर इस उम्र के पड़ाव में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है, जो सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इसलिए समय रहते पेंशनरों को वार्ता के लिए बुलाकर कर उनके हकों देने के लिए चर्चा की जा सके क्योंकि पेंशनरों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यातिथि को शाल, टोपी और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पेंशन दिवस पर जिला के विभिन्न विभागों के लगभग 18 संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों ने भाग लिया। मुख्यातिथि की ओर से जिला के 80 वर्ष पूर्ण कर चुके पेशनरों को शॉल, टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें संत राम शर्मा जुखाला, प्यारे लाल कौशल कंदरौर, मनमोहन भंडारी शहरी इकाई और दौलत राम चौहान शामिल हैं। इस मौके पर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन शहरी इकाई के प्रधान रविंद्र नाथ भट्टा, सचिव देवेश्वर गौतम, सदर खंड प्रधान जय कृष्ण शर्मा, सचिव राम प्रकाश वर्मा, कुबेर सिंह ठाकुर, कर्म सिंह चंदेल, हरी दास ठाकुर, प्रधान घागस इकाई, विद्युत बोर्ड के जिला प्रधान तिलक राज शर्मा, प्रदेश महासचिव होशियार सिंह चंदेल, सुरेंद्र कुमार धर्माणी, हिमाचल सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रेम लाल ठाकुर, सचिव किशोरी लाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन जिला प्रधान सदा राम शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान अमर नाथ धीमान और सरवन कुमार गुरबख्श सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
अस्सी साल पूर्ण कर चुके पेंशनर हुए सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति जिला बिलासपुर की ओर से अखिल भारतीय पेंशनर दिवस जिला संयोजक चेत राम वर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अशोक कुमार चंदेल सामाजिक कार्यकर्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि की ओर से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई और दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मंच संचालन करते हुए सुशील पुंडीर ने जिला भर से आए हुए लगभग तीन सौ पेंशनरों का स्वागत किया। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार पेंशनरों को बांटने की बजाए उनकी जो देनदारियां हैं उनके भुगतान के लिए वित्त का प्रबंध करे और आर्थिक संकट का रोना बंद करे। सरकार ने पेंशनरों को अपने हकों को प्राप्त करने की खातिर इस उम्र के पड़ाव में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है, जो सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इसलिए समय रहते पेंशनरों को वार्ता के लिए बुलाकर कर उनके हकों देने के लिए चर्चा की जा सके क्योंकि पेंशनरों का सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यातिथि को शाल, टोपी और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पेंशन दिवस पर जिला के विभिन्न विभागों के लगभग 18 संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों ने भाग लिया। मुख्यातिथि की ओर से जिला के 80 वर्ष पूर्ण कर चुके पेशनरों को शॉल, टोपी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें संत राम शर्मा जुखाला, प्यारे लाल कौशल कंदरौर, मनमोहन भंडारी शहरी इकाई और दौलत राम चौहान शामिल हैं। इस मौके पर पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन शहरी इकाई के प्रधान रविंद्र नाथ भट्टा, सचिव देवेश्वर गौतम, सदर खंड प्रधान जय कृष्ण शर्मा, सचिव राम प्रकाश वर्मा, कुबेर सिंह ठाकुर, कर्म सिंह चंदेल, हरी दास ठाकुर, प्रधान घागस इकाई, विद्युत बोर्ड के जिला प्रधान तिलक राज शर्मा, प्रदेश महासचिव होशियार सिंह चंदेल, सुरेंद्र कुमार धर्माणी, हिमाचल सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रेम लाल ठाकुर, सचिव किशोरी लाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन जिला प्रधान सदा राम शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान अमर नाथ धीमान और सरवन कुमार गुरबख्श सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन