{"_id":"6942bbc3fe40ebca4009ba86","slug":"the-moon-asked-the-stars-and-little-children-danced-to-the-song-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-150374-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: चंदा ने पूछा तारों से गीत पर झूमे नन्हे मुन्हे बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: चंदा ने पूछा तारों से गीत पर झूमे नन्हे मुन्हे बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
राधा कृष्णा स्कूल घंडालवीं में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते बच्चे। स्रोत: स्कूल प्रब
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
घंडालवीं स्कूल में आयोजित हुआ ग्रैंडपेरेंट्स डे और वार्षिक समारोह
मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राधा कृष्णा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडालवीं में ग्रैंडपेरेंट्स डे और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बीडीसी बिलासपुर के चेयरमैन रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्राओं ने वंदे मातरम और वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्सरी के बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से गीत पर नृत्य किया, जबकि एलकेजी के बच्चों ने पहाड़ी नाटी से दर्शकों का दिल जीत लिया। यूकेजी के बच्चों ने कान्हा मुरली बजाई गीत पर प्रस्तुति दी। पहली कक्षा के बच्चों ने फास्ट फूड से बचने का संदेश दिया, दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने कश्मीरी गीत पर नृत्य कर यूनिटी इन डायवर्सिटी का संदेश दिया। तीसरी कक्षा के बच्चों ने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति आभार जताया, वहीं चौथी कक्षा ने ऑपरेशन सिंदूर गीत पर नृत्य कर भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाया। पांचवीं कक्षा के बच्चों की ओल्ड एज होम थीम पर प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन 12वीं कक्षा की छात्राओं की गिद्दा जागो आया पर विशेष प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली रिद्धिमा शर्मा और दसवां स्थान हासिल करने वाली कंचन शर्मा को सम्मानित किया। मुख्याध्यापक विनोद सागर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर, विशेष अतिथि ब्राह्मी देवी (पत्नी शहीद बख्तावर सिंह चौहान), प्रबंध निदेशक बबली देवी, सचिव जगन्नाथ, पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदु शर्मा और सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक राकेश कुमार मौजूद रहे।
इनसेट
यह बच्चे हुए सम्मानित
देवांश शर्मा, प्रियांश शर्मा, वनिका, इशांक ठाकुर, स्वाति पटियाल, सारांश शर्मा, शानवी भारद्वाज, शिवांगी शर्मा, विहान विवान, शिवांश भारद्वाज, आरुषि, आराध्या राणा, पीयूष शर्मा, युवान शर्मा, विहान सोनी, तृषा धीमान, मानवी, गौरिक शर्मा, रिशव कुमार, लावण्या शर्मा, शानवी कुमारी, शानवी धीमान, रुद्राक्ष पंडित, शौर्य शर्मा, रिद्धिमा, शानवी शर्मा, प्रियांशी, परीक्षित शर्मा, हर्ष चौहान, अंशिका, शिवन्या चौहान, वाणी ठाकुर, आरव ठाकुर, कृशिव शर्मा, नित्यंत चौधरी, रुद्र प्रताप शर्मा, नायरा, अथर्व शर्मा,
Trending Videos
मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राधा कृष्णा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडालवीं में ग्रैंडपेरेंट्स डे और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बीडीसी बिलासपुर के चेयरमैन रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्राओं ने वंदे मातरम और वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत कर पंडाल में मौजूद अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नर्सरी के बच्चों ने चंदा ने पूछा तारों से गीत पर नृत्य किया, जबकि एलकेजी के बच्चों ने पहाड़ी नाटी से दर्शकों का दिल जीत लिया। यूकेजी के बच्चों ने कान्हा मुरली बजाई गीत पर प्रस्तुति दी। पहली कक्षा के बच्चों ने फास्ट फूड से बचने का संदेश दिया, दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने कश्मीरी गीत पर नृत्य कर यूनिटी इन डायवर्सिटी का संदेश दिया। तीसरी कक्षा के बच्चों ने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति आभार जताया, वहीं चौथी कक्षा ने ऑपरेशन सिंदूर गीत पर नृत्य कर भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाया। पांचवीं कक्षा के बच्चों की ओल्ड एज होम थीम पर प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन 12वीं कक्षा की छात्राओं की गिद्दा जागो आया पर विशेष प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली रिद्धिमा शर्मा और दसवां स्थान हासिल करने वाली कंचन शर्मा को सम्मानित किया। मुख्याध्यापक विनोद सागर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर, विशेष अतिथि ब्राह्मी देवी (पत्नी शहीद बख्तावर सिंह चौहान), प्रबंध निदेशक बबली देवी, सचिव जगन्नाथ, पूर्व जिला परिषद सदस्य इंदु शर्मा और सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक राकेश कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
यह बच्चे हुए सम्मानित
देवांश शर्मा, प्रियांश शर्मा, वनिका, इशांक ठाकुर, स्वाति पटियाल, सारांश शर्मा, शानवी भारद्वाज, शिवांगी शर्मा, विहान विवान, शिवांश भारद्वाज, आरुषि, आराध्या राणा, पीयूष शर्मा, युवान शर्मा, विहान सोनी, तृषा धीमान, मानवी, गौरिक शर्मा, रिशव कुमार, लावण्या शर्मा, शानवी कुमारी, शानवी धीमान, रुद्राक्ष पंडित, शौर्य शर्मा, रिद्धिमा, शानवी शर्मा, प्रियांशी, परीक्षित शर्मा, हर्ष चौहान, अंशिका, शिवन्या चौहान, वाणी ठाकुर, आरव ठाकुर, कृशिव शर्मा, नित्यंत चौधरी, रुद्र प्रताप शर्मा, नायरा, अथर्व शर्मा,

राधा कृष्णा स्कूल घंडालवीं में आयोजित वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति देते बच्चे। स्रोत: स्कूल प्रब- फोटो : सांकेतिक