Dharamshala Student Death Case: मेडिकल बोर्ड 19 जनवरी तक करेगा कॉलेज छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक
धर्मशाला कॉलेज की छात्रा मौत मामले में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट, जो पहले 15 जनवरी को मिलने वाली थी, अब चार दिन की देरी से 19 जनवरी तक मिलने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत तथा उससे जुड़े रैगिंग और यौन उत्पीड़न के मामले की गुत्थी आगामी सप्ताह तक काफी हद तक सुलझने की उम्मीद है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट, जो पहले 15 जनवरी को मिलने वाली थी, अब चार दिन की देरी से 19 जनवरी तक मिलने की संभावना है। दरअसल, मेडिकल बोर्ड में शामिल एम्स बिलासपुर के एक विशेषज्ञ वर्तमान में अपने कार्य संबंधी कारणों से प्रदेश से बाहर दिल्ली में हैं। वह गुरुवार शाम तक एम्स लौटेंगे।
विशेषज्ञ ने बताया कि सभी मेडिकल रिपोर्टों का गहन अध्ययन करने के बाद वह 19 जनवरी तक मेडिकल बोर्ड के माध्यम से अपनी राय पुलिस को सौंप देंगे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के पांच विशेषज्ञ छात्रा की बीमारी और उसके इलाज से संबंधित सभी मेडिकल रिपोर्टों का अध्ययन कर अपनी-अपनी राय पहले ही दे चुके हैं। हालांकि, मेडिकल बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट तब तक सार्वजनिक नहीं की जाएगी, जब तक एम्स बिलासपुर के विशेषज्ञ भी अपनी राय प्रस्तुत नहीं कर देते।
उधर, अंतरिम जमानत पर चल रहे धर्मशाला कॉलेज के एक सहायक आचार्य की सोमवार को धर्मशाला न्यायालय से जमानत अवधि 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। वहीं, अंतरिम जमानत पर रिहा कॉलेज की चार आरोपी छात्राओं में से दो की जमानत अवधि 14 जनवरी को समाप्त हो रही है। उनके अगले कदमों को लेकर पुलिस और प्रशासन की नजर बनी हुई है। सोमवार को भी आरोपी छात्राओं से डीएसपी कार्यालय धर्मशाला में एक बार फिर पूछताछ की गई। फोरेंसिक विशेषज्ञ भी पुलिस की ओर से मांगी गई अतिरिक्त सूचना को एकत्रित कर रहे हैं।
अब तक उपलब्ध मेडिकल रिपोर्टों के आधार पर यह सामने आया है कि छात्रा को मौत से कुछ दिन पहले छाती के संक्रमण से संबंधित बीमारी थी। जिससे उसे सांस लेने की परेशानी हो रही थी। हालांकि, बीमारी की शुरुआत कब और किन कारणों से हुई, इस पर अंतिम स्थिति मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।