सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   100 feet effigy of Ravana will be burnt in Shivpuri Dham

Hamirpur (Himachal) News: शिवपुरी धाम में होगा रावण के 100 फीट ऊंचे पुतले का दहन

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Sat, 13 Sep 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
100 feet effigy of Ravana will be burnt in Shivpuri Dham
शिवपुरी धाम समताना में दशहरा पर्व को लेकर पुतलों को सजाता कलाकार। संवाद
विज्ञापन
सलौणी (हमीरपुर)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका शिवपुरी धाम समताना का दशहरा महोत्सव इस बार भी भव्यता का गवाह बनेगा। भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी और रावण के 100 फीट ऊंचे पुतले का दहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। धाम में महोत्सव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतले तेजी से आकार ले रहे हैं।
loader
Trending Videos

शिवपुरी धाम में 22 अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा और दो अक्तूबर को रावण दहन के साथ संपन्न होगा। दशहरा महोत्सव को के लिए रावण का 100 फीट ऊंचा पुतला बनाया जा रहा है। मेघनाथ और कुंभकर्ण के 50-50 फीट ऊंचे पुतले तैयार हो रहे हैं। धाम में पुतलों को बनाने का काम शुरू हो चुका है। बाहर से आए कारीगर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुतलों को आकार दे रहे हैं। सितंबर के अंत तक पुतलों का कार्य पूरा हो जाएगा। पुतलों की ऊंचाई और भव्य कार्यक्रम के चलते शिवपुरी धाम समताना के दशहरा महोत्सव की अलग पहचान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नवरात्र के समापन पर 30 सितंबर को दशहरा उत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। भगवान श्रीराम दरबार, शिव परिवार, माता चामुंड़ा, भगवान शिव का महाकाल रूप व उनके अघोरी और भागवान गणेश की झांकियां निकाली जाएंगी। शोभायात्रा समताना से शुरू होगी, जो बिझड़ी से मैहरे वाया सलौणी, भोटा से बाईपास होते हुए हमीरपुर मुख्यालय गांधी चौक तक पहुंचेगी। यहां पर रंगमंच के कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, प्रस्तुति देने के बाद शोभायात्रा भोटा से ऊखली होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।
दो अक्तूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबह 11:00 से रात 10:00 बजे तक अटूट लंगर लगाया जाएगा। शिवपुर धाम मार्गदर्शक आध्यात्मिक गुरु स्वामी शेखर सुमन के अनुसार महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रयास है कि इस बार भी दशहरा पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed