{"_id":"68c5cb06ae44fc1c0305dfe0","slug":"facility-level-will-be-evaluated-in-phc-kangu-dhaned-and-sub-health-center-pansai-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-166612-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: पीएचसी कांगू, धनेड़ और उपस्वास्थ्य केंद्र पनसाई में सुविधा स्तर का होगा मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: पीएचसी कांगू, धनेड़ और उपस्वास्थ्य केंद्र पनसाई में सुविधा स्तर का होगा मूल्यांकन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। स्वास्थ्य खंड गलोड़ के तहत तीन स्वास्थ्य संस्थानों में एनक्वास के तहत मिले बजट के प्रयोग का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन दो सदस्यीय टीम करेगी।
इन स्वास्थ्य संस्थानों में पीएचसी कांगू, धनेड़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई शामिल हैं। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएस) एनक्वास के तहत पिछले वर्ष पीएचसी कांगू और धनेड़ को एक-एक लाख रुपये और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई को 70 हजार रुपये मिले थे।
एनक्वास के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप इस धनराशि का प्रयोग किया जाता है। भवन, प्रयोगशाला, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने सहित अन्य मानकों में यह राशि प्रयोग की जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
यह टीम इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इन स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन करने आ रही है। स्वास्थ्य खंड गलोड़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद कौंडल ने बताया कि पीएचसी कांगू, धनेड़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई में बेहतर सुविधाएं देने के लिए एनक्वास के तहत बजट मिला था। इस महीने दो सदस्यों की टीम धरातल पर सुविधाओं का मूल्यांकन करेंगी।
यह है एनक्वास कार्यक्रम
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्कीम या राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत शुरू किया गया कार्यक्रम है। कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती हैं। रोगी देखभाल, संक्रमण नियंत्रण सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है।

Trending Videos
इन स्वास्थ्य संस्थानों में पीएचसी कांगू, धनेड़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई शामिल हैं। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएस) एनक्वास के तहत पिछले वर्ष पीएचसी कांगू और धनेड़ को एक-एक लाख रुपये और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई को 70 हजार रुपये मिले थे।
एनक्वास के तहत निर्धारित मानकों के अनुरूप इस धनराशि का प्रयोग किया जाता है। भवन, प्रयोगशाला, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने सहित अन्य मानकों में यह राशि प्रयोग की जाती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह टीम इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इन स्वास्थ्य संस्थानों का मूल्यांकन करने आ रही है। स्वास्थ्य खंड गलोड़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद कौंडल ने बताया कि पीएचसी कांगू, धनेड़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई में बेहतर सुविधाएं देने के लिए एनक्वास के तहत बजट मिला था। इस महीने दो सदस्यों की टीम धरातल पर सुविधाओं का मूल्यांकन करेंगी।
यह है एनक्वास कार्यक्रम
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्कीम या राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत शुरू किया गया कार्यक्रम है। कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती हैं। रोगी देखभाल, संक्रमण नियंत्रण सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है।