सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Medical Officers Association says woman publicity stunt to increase fan following on social media

हिमाचल प्रदेश: चिकित्सा अधिकारी संघ बोला- सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने को महिला का पब्लिसिटी स्टंट

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 17 Oct 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार

उपमंडल तीसा स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर पर एक महिला ने उनकी दो साल की बच्ची के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसी बीच हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने आशंका जताई है कि तीसा अस्पताल प्रकरण में डॉक्टर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग बढ़ाने के इरादे से मामले को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया है।

Himachal Medical Officers Association says woman publicity stunt to increase fan following on social media
आरोप लगाने वाली महिला/डॉक्टर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ ने आशंका जताई है कि तीसा अस्पताल प्रकरण में डॉक्टर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग बढ़ाने के इरादे से मामले को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया है। महिला आए दिन सोशल मीडिया पर रील्स डालती रहती हैं।

Trending Videos

तीसा में हुई घटना को लेकर शुक्रवार को हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक डॉ. राजेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में चंबा नागरिक अस्पताल तीसा में कार्यरत चिकित्सक को सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी घटना की सच्चाई की गहन जांच किए बिना सोशल मीडिया पर प्रताड़ित करना मानवीय अधिकारों का हनन है। इस घटना में एक महिला ने चिकित्सक की संपूर्ण प्रतिष्ठा को सोशल मीडिया के माध्यम से दाव पर लगा दिया है। इस घटना में महिला और चिकित्सक के बीच आमने-सामने कोई वार्ता नहीं हुई।

महिला की ओर से लगाए गए आरोप सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच सामने नहीं आती, तब तक सोशल मीडिया में चिकित्सक की प्रताड़ित करने पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। महिला द्वारा चिकित्सक पर सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार इल्जाम लगाना और कहना कि चिकित्सक ने उसकी एफआईआर को अपने प्रभाव से रोक रखा है, इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

महिला द्वारा चिकित्सक की छवि को सोशल मीडिया में खराब करने के प्रयास को भी तुरंत रोका जाना चाहिए। चिकित्सक को थप्पड़ मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि दंड तय करना न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है, इस तरह से धमकी देना सभ्य समाज के लिए खतरा है। इस प्रकरण की न्यायिक जांच की जानी चाहिए।

डॉक्टरों की भारी कमी, 24 से 36 घंटे सेवाएं दे रहे सेवाएं
चिकित्सा अधिकारी संघ ने प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर भी सवाल उठाए हैं। कहा है कि नागरिक अस्पताल तीसा में 17 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं और अभी पांच ही चिकित्सक कार्यरत हैं। डाक्टरों को 24 से 36 घंटे तक लगातार ड्यूटी देनी पड़ रही है, यदि वहां 17 चिकित्सक उपलब्ध होते तो इस तरह की घटना होने की संभावना नहीं होती। प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक अस्पतालों में चिकित्सकों के पद इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुरूप स्वीकृत नहीं है और अधिकांश में चिकित्सकों का अभाव है। ऐसे में चिकित्सकों को सामान्य 8 घंटे को छोड़कर दिन-रात 12 से 36 घंटे तक कार्य करना पड़ रहा है।

चिकित्सकों को छुट्टी लेते समय ड्यूटी एडजस्ट करना और रविवार तथा सरकारी छुट्टियों में भी अपनी ड्यूटी एडजस्ट करते हुए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चिकित्सकों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और काम का अत्यधिक भार होने से स्वास्थ्य संतुलन पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed