{"_id":"684d0025f5a4b0e06d01ddc2","slug":"himachal-pradesh-punjab-governor-and-his-wife-again-admitted-to-igmc-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी की फिर हुई तबीयत खराब, IGMC में हुई जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी की फिर हुई तबीयत खराब, IGMC में हुई जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 14 Jun 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी अनीता कटारिया को शुक्रवार देर रात फिर आईजीएमसी शिमला लाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी अनीता कटारिया को शुक्रवार देर रात इलाज के लिए फिर आईजीएमसी शिमला लाया गया। वीरवार को रात 9 बजे उनको सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल लाया गया था।

Trending Videos
यहां जांच के बाद रात साढ़े नौ बजे राज्यपाल और उनकी पत्नी शिमला के छराबड़ा स्थित अपने सरकारी आवास चले गए। बताया जाता है कि रात 11 बजे उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उन्हें आईजीएमसी लाना पड़ा। शनिवार को दोपहर बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच शनिवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी आईजीएमसी शिमला पहुंचकर दोनों का हालचाल जाना।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव और डॉक्टरों की टीम से उपचार के बारे में जानकारी ली। मेडिकल टीम ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक निर्देशों के साथ छुट्टी की अनुमति दे दी। वह सरकारी निवास में आराम कर रहे हैं। अगले 48 घंटे तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी।