{"_id":"686bb9f51ec8f1a9ee05978b","slug":"574-drinking-water-schemes-affected-due-to-rain-in-kangra-and-chamba-kangra-news-c-95-1-ssml1020-184948-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: कांगड़ा और चंबा में बारिश से 574 पेयजल योजनाएं प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: कांगड़ा और चंबा में बारिश से 574 पेयजल योजनाएं प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:42 AM IST
विज्ञापन

धर्मशाला। प्रदेश में जारी भारी बारिश का असर कांगड़ा और चंबा जिलों की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ा है। जलशक्ति विभाग की 574 योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे विभाग को लगभग 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अस्थायी जल संकट का सामना करना पड़ा, लेकिन विभागीय टीमों ने समय रहते कार्य करते हुए सभी योजनाओं को, एक को छोड़कर, पुनः बहाल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा और चंबा जिलों में जलशक्ति विभाग की कुल 1500 से अधिक पेयजल योजनाएं संचालित हैं। भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण इन में से करीब 574 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुईं। कई स्थानों पर पाइपलाइन टूट गई या जल स्रोत मलबे से भर गए, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
जलशक्ति विभाग कांगड़ा-चंबा मंडल के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार मैदान में डटी रहीं और युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अधिकांश योजनाओं को चालू कर दिया गया। केवल कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र की एक योजना को अधिक नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत में थोड़ा समय लगेगा। फिलहाल उस क्षेत्र में वैकल्पिक योजना के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्य अभियंता ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के मद्देनज़र सभी फील्ड टीमें अलर्ट मोड में रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को पेयजल की परेशानी न झेलनी पड़े। आपात स्थिति में त्वरित राहत और मरम्मत के लिए आवश्यक उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध रखे गए हैं। जनता से भी अपील की गई है कि वे आपात स्थिति की सूचना विभागीय हेल्पलाइन पर शीघ्र दें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार कांगड़ा और चंबा जिलों में जलशक्ति विभाग की कुल 1500 से अधिक पेयजल योजनाएं संचालित हैं। भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण इन में से करीब 574 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुईं। कई स्थानों पर पाइपलाइन टूट गई या जल स्रोत मलबे से भर गए, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जलशक्ति विभाग कांगड़ा-चंबा मंडल के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार मैदान में डटी रहीं और युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अधिकांश योजनाओं को चालू कर दिया गया। केवल कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र की एक योजना को अधिक नुकसान पहुंचा है, जिसकी मरम्मत में थोड़ा समय लगेगा। फिलहाल उस क्षेत्र में वैकल्पिक योजना के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्य अभियंता ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के मद्देनज़र सभी फील्ड टीमें अलर्ट मोड में रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को पेयजल की परेशानी न झेलनी पड़े। आपात स्थिति में त्वरित राहत और मरम्मत के लिए आवश्यक उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध रखे गए हैं। जनता से भी अपील की गई है कि वे आपात स्थिति की सूचना विभागीय हेल्पलाइन पर शीघ्र दें, ताकि समय पर राहत पहुंचाई जा सके।