{"_id":"6903801a2af058b01e09f042","slug":"a-young-man-from-kinnaur-died-after-drowning-in-bhagsunag-waterfall-kangra-news-c-95-1-kng1004-203441-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kangra News: भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 08:40 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                भागसूनाग वाटर फॉल में डूबने से किन्नौर के युवक की मौत
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
दोस्त के साथ गया घूमने, झरने में नहाते समय पेश आया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। पर्यटन नगरी के भागसूनाग स्थित वाटर फॉल में डूबने से वीरवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किन्नौर के कल्पा गांव बरांग निवासी ऋतिक कुमार (25) पुत्र टेक चंद के रूप में हुई है। युवक अपने दोस्त के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज में घूमने आया था। इस दौरान ही भागसूनाग वाटर फॉल में नहाते हुए बड़ा हादसा हुआ है। इस संबंध में मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर धर्मशाला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वीरवार को दोपहर बाद एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक भागसू नाग झरने में डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि किन्नौर के ऋतिक कुमार झरने में डूब गया है। ऋतिक अपने दोस्त शशांक पुत्र जग मोहन निवासी वीपीओ बरांग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश के साथ धर्मशाला घूमने आया था। जब वे तैर रहे थे तो ऋतिक बहुत आगे चला गया और पानी गहरा था। वहां मौजूद सभी लोगों के मना करने के बावजूद वह आगे चला गया और पानी में डूब गया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि मामले में पुलिस टीम की ओर से गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
दोस्त के साथ गया घूमने, झरने में नहाते समय पेश आया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। पर्यटन नगरी के भागसूनाग स्थित वाटर फॉल में डूबने से वीरवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान किन्नौर के कल्पा गांव बरांग निवासी ऋतिक कुमार (25) पुत्र टेक चंद के रूप में हुई है। युवक अपने दोस्त के साथ धर्मशाला-मैक्लोडगंज में घूमने आया था। इस दौरान ही भागसूनाग वाटर फॉल में नहाते हुए बड़ा हादसा हुआ है। इस संबंध में मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर धर्मशाला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वीरवार को दोपहर बाद एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक भागसू नाग झरने में डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि किन्नौर के ऋतिक कुमार झरने में डूब गया है। ऋतिक अपने दोस्त शशांक पुत्र जग मोहन निवासी वीपीओ बरांग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश के साथ धर्मशाला घूमने आया था। जब वे तैर रहे थे तो ऋतिक बहुत आगे चला गया और पानी गहरा था। वहां मौजूद सभी लोगों के मना करने के बावजूद वह आगे चला गया और पानी में डूब गया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि मामले में पुलिस टीम की ओर से गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। मैक्लोडगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन