धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. विवेक करोल ने लोगों से आह्वान किया कि वे निक्षय मित्र बनकर टीबी पीड़ितों का सहारा बनें। उन्हें मानसिक और सामाजिक सहयोग दे, जिससे टीबी मरीज के जीवन में उम्मीद की किरण जगाई जा सके।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने जिला में चल रहे टीबी उन्मूलन अभियान और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए समुदाय की भागीदारी को मुख्य रणनीति के रूप में अपनाया गया है।
इस अवसर पर सीएमओ ने ‘माई भारत’ क्विज कार्यक्रम लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हेल्थ ब्लॉकों और स्वयंसेवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ज्वालामुखी ब्लॉक से 381, तियारा ब्लॉक से 267, थुरल से 246 और डाडासीबा ब्लॉक, नूरपुर से अन्य स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया।
बैठक में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। सभी बीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए कि अभियान की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। उपाय यह बताया गया कि टीबी और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जिले में सभी प्रयास एक समन्वित रणनीति के तहत किए जा रहे हैं।