{"_id":"686bb3ac792d0c062c03606d","slug":"debris-on-nh-became-an-obstacle-number-of-trains-reduced-to-half-kangra-news-c-95-1-ssml1021-184953-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: एनएच का मलबा बना बाधा, ट्रेनों की संख्या रह गई आधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: एनएच का मलबा बना बाधा, ट्रेनों की संख्या रह गई आधी
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:16 AM IST
विज्ञापन

बैजनाथ (कांगड़ा)। बरसात ने कांगड़ा घाटी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली नैरोगेज रेल सेवा को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोपर लाहड़ और ज्वालामुखी के बीच एनएच निर्माण का मलबा ट्रैक पर गिरने से बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर तक चलने वाली सभी ट्रेनों को रोकना पड़ा है। ट्रेनों की संख्या भी आधी हो गई है, जो आधे ही रूट पर दौड़ रही हैं।
वर्तमान में पपरोला से केवल दो ट्रेनें कोपर लाहड़ तक अपडाउन कर रही हैं, जबकि दो ट्रेनें बैजनाथ से जोगिंद्रनगर के बीच चलाई जा रही हैं। पपरोला से कोपर लाहड़ के लिए पहली ट्रेन सुबह 6ः00 बजे तथा दूसरी दोपहर 3ः00 बजे चलाई जा रही है। वहीं, पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए पहली ट्रेन सुबह 8ः00 बजे और दूसरी दोपहर 1ः00 बजे चल रही है। पहले चार ट्रेनें पपरोला से नूरपुर तक नियमित रूप से चलती थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में कोपर लाहड़ और ज्वालामुखी के बीच ट्रैक खराब हो जाता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बंद करनी पड़ती है। उन्होंने मांग की है कि रेलवे विभाग इस संवेदनशील हिस्से को पक्का करके बरसात में भी रेल सेवा सुचारू बनाए। उधर, बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन के प्रभारी देस राज ने बताया कि वर्तमान में दो ट्रेनें कोपर लाहड़ तक चल रही हैं और अन्य ट्रेनों के संचालन की अभी कोई संभावना नहीं है।
विज्ञापन

Trending Videos
वर्तमान में पपरोला से केवल दो ट्रेनें कोपर लाहड़ तक अपडाउन कर रही हैं, जबकि दो ट्रेनें बैजनाथ से जोगिंद्रनगर के बीच चलाई जा रही हैं। पपरोला से कोपर लाहड़ के लिए पहली ट्रेन सुबह 6ः00 बजे तथा दूसरी दोपहर 3ः00 बजे चलाई जा रही है। वहीं, पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए पहली ट्रेन सुबह 8ः00 बजे और दूसरी दोपहर 1ः00 बजे चल रही है। पहले चार ट्रेनें पपरोला से नूरपुर तक नियमित रूप से चलती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में कोपर लाहड़ और ज्वालामुखी के बीच ट्रैक खराब हो जाता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बंद करनी पड़ती है। उन्होंने मांग की है कि रेलवे विभाग इस संवेदनशील हिस्से को पक्का करके बरसात में भी रेल सेवा सुचारू बनाए। उधर, बैजनाथ-पपरोला रेलवे स्टेशन के प्रभारी देस राज ने बताया कि वर्तमान में दो ट्रेनें कोपर लाहड़ तक चल रही हैं और अन्य ट्रेनों के संचालन की अभी कोई संभावना नहीं है।