धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान और स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का उद्देश्य न केवल रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है। इनमें जनभागीदारी से ही स्वस्थ समाज की निर्माण होगा। वह शुक्रवार को धर्मशाला में जिला स्तरीय मल्टीसेक्टोरल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान तथा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की प्रगति और भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा और अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य आने वाले समय में कांगड़ा जिले को पूर्णतः टीबी मुक्त बनाना और महिलाओं तथा परिवारों के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कमजोर एवं उच्च जोखिम वाले वर्गों तक अभियान का विस्तार किया जाए। इसमें औद्योगिक क्षेत्र, जनजातीय इलाकों, धार्मिक स्थल, आवासीय विद्यालय, निर्माण स्थल, शहरी झुग्गियां और वृद्धाश्रम प्राथमिकता में होंगे। जिला टीबी अधिकारी डॉ. आरके सूद ने बताया कि अभियान के तहत महिलाओं में हाइपरटेंशन, डायबिटीज, मुख एवं स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया जांच और परामर्श सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक करोल, संयोजक डीआई एजी हरप्रीत भुल्लर, एमओ डॉ. आदित्य सूद, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. निकेत कुमार, उप निदेशक मेरा युवा भारत ध्रुव डोगरा, बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता, डीआरडीए, पंचायत, नगर निगम और जेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।