{"_id":"686c270ec7a7d7dd740296c5","slug":"in-the-dream-of-earning-quick-money-the-youth-are-selling-their-sim-and-bank-accounts-to-the-scoundrels-kangra-news-r-399-1-sml1005-329962-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: युवा जल्दी कमाई के ख्वाब में शातिरों को बेच रहे अपने सिम और बैंक खाते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: युवा जल्दी कमाई के ख्वाब में शातिरों को बेच रहे अपने सिम और बैंक खाते
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन

धर्मशाला। कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाह युवाओं को साइबर अपराध की दलदल में धकेल रही है। युवा मासिक वेतन या कमीशन के प्रलोभन में आकर न केवल अपने बैंक खाते और मोबाइल सिम दूसरों को सौंप रहे हैं, बल्कि खुद को भी कानूनी पचड़ों में फंसा रहे हैं। हिमाचल में भी ऐसे म्यूल खातों की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस पूरे प्रकरण को मुख्य आरोपी विदेशों से अंजाम दे रहे हैं।
साइबर अपराधी, धोखाधड़ी अथवा अन्य अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को स्थानांतरित करने और असली स्रोत को छिपाने के लिए म्यूल खातों का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में धर्मशाला स्थित साइबर क्राइम थाना में एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बैंक खाते से करीब आठ लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं।
धर्मशाला साइबर क्राइम थाना में पहुंची शिकायत में युवक ने कहा कि पंजाब के जीरकपुर में उसके बैंक खाते को प्रयोग करने के लिए लिया था। इसके बाद खाते से लाखों रुपये का लेन-देन किया गया। युवक का कहना है कि जब उसने खाता वापस लिया तो इस पूरे मामले का पता चला है। इसके अलावा कई मामले खाता धारक के जानबूझकर पैसे लेकर अपना खाता बेचने के भी सामने आए हैं। ऐसे मामलों की जांच के दौरान बैंक खाता और सिम धारकों को पकड़ा भी गया है।
क्या है म्यूल खाता
साइबर ठग धोखाधड़ी या अन्य अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए छुपाने के लिए म्यूल खातों का प्रयोग करते हैं। ये खाते अक्सर ऐसे युवाओं के नाम पर होते हैं, जो लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट और सिम दूसरों को दे देते हैं।
43,278 म्यूल खाते, 1021 संदिग्ध मोबाइल नंबर
हिमाचल में साइबर ठगी मामलों की जांच के दौरान 43,278 म्यूल खाते रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, 1021 संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए, जो कि किसी न किसी अपराध से जुड़े हैं।
एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने कहा कि साइबर ठग अवैध रूप से प्राप्त राशि को म्यूल खातों में ट्रांसफर करते हैं। कई युवाओं ने पैसों के लालच में अपने बैंक खाते और सिम ठगों को दे दिए हैं। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई खाताधारक पर होती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
पुलिस की सलाह...
- किसी को भी अपना बैंक खाता या सिम कार्ड उपयोग के लिए न दें।
- सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- अनजान कॉल्स, लिंक और ई-मेल से सावधान रहें।
- आसान पैसा कमाने के लालच से बचें, वरना मुश्किलें खुद बुलानी होंगी।
विज्ञापन

Trending Videos
साइबर अपराधी, धोखाधड़ी अथवा अन्य अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को स्थानांतरित करने और असली स्रोत को छिपाने के लिए म्यूल खातों का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में धर्मशाला स्थित साइबर क्राइम थाना में एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बैंक खाते से करीब आठ लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला साइबर क्राइम थाना में पहुंची शिकायत में युवक ने कहा कि पंजाब के जीरकपुर में उसके बैंक खाते को प्रयोग करने के लिए लिया था। इसके बाद खाते से लाखों रुपये का लेन-देन किया गया। युवक का कहना है कि जब उसने खाता वापस लिया तो इस पूरे मामले का पता चला है। इसके अलावा कई मामले खाता धारक के जानबूझकर पैसे लेकर अपना खाता बेचने के भी सामने आए हैं। ऐसे मामलों की जांच के दौरान बैंक खाता और सिम धारकों को पकड़ा भी गया है।
क्या है म्यूल खाता
साइबर ठग धोखाधड़ी या अन्य अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए छुपाने के लिए म्यूल खातों का प्रयोग करते हैं। ये खाते अक्सर ऐसे युवाओं के नाम पर होते हैं, जो लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट और सिम दूसरों को दे देते हैं।
43,278 म्यूल खाते, 1021 संदिग्ध मोबाइल नंबर
हिमाचल में साइबर ठगी मामलों की जांच के दौरान 43,278 म्यूल खाते रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, 1021 संदिग्ध मोबाइल नंबर सामने आए, जो कि किसी न किसी अपराध से जुड़े हैं।
एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने कहा कि साइबर ठग अवैध रूप से प्राप्त राशि को म्यूल खातों में ट्रांसफर करते हैं। कई युवाओं ने पैसों के लालच में अपने बैंक खाते और सिम ठगों को दे दिए हैं। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई खाताधारक पर होती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
पुलिस की सलाह...
- किसी को भी अपना बैंक खाता या सिम कार्ड उपयोग के लिए न दें।
- सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- अनजान कॉल्स, लिंक और ई-मेल से सावधान रहें।
- आसान पैसा कमाने के लालच से बचें, वरना मुश्किलें खुद बुलानी होंगी।