{"_id":"686c273f52ad8a8f740d7dda","slug":"now-stone-operations-can-be-done-in-palampur-hospital-kangra-news-c-95-1-ssml1021-185035-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पालमपुर अस्पताल में अब हो सकेंगे पथरी के ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पालमपुर अस्पताल में अब हो सकेंगे पथरी के ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन

पालमपुर (कांगडा़)। उपमंडल के अस्पताल में पथरी से पीड़ित लोगों को अब ऑपेरशन के लिए टांडा मेडिकल काॅलेज या अन्य निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब अस्पताल में सर्जन डाॅ. सचिन चौहान ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे प्रबंधन ने पथरी के ऑपेरशन करने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो पालमपुर अस्पताल में पिछले कई महीनों से पथरी के ऑपरेशन नहीं हुए हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में नए सर्जन के आने से लोगों के हर्नियां और अपेंडिक्स के ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं। अब जल्द ही पथरी के ऑपरेशनों की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। हालांकि शुरुआती दौर में पथरी के आप्रेशन लेप्रोस्कोपी से होंगे। पालमपुर सिविल अस्पताल में करीब रोजाना 700 के करीब ओपीडी है। अस्पताल पालमपुर, सुलह, जयसिंहपुर, बैजनाथ और नगरोटा समेत अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देता है।
नागरिक अस्पताल पालमपुर में पथरी के ऑपरेशन के लिए सामान आदि की व्यवस्था की जा रही है। आने वाले दिनों में लोगों को पथरी के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। - डाॅ. तिलक बागड़ा, एमएस, पालमपुर अस्पताल
पथरी के ऑपेरशन शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है, ताकि लोगों को इसके लिए दूरदराज न जाना पड़ेगा। इसके लिए वह भी अस्पताल प्रबंधन की मदद करेंगे। जल्द ही अस्पताल में यह सुविधा लोगों की मिलेगी। इसके लिए आरकेएस की बैठक में भी कहा गया है। - आशीष बुटेल, विधायक पालमपुर
विज्ञापन

Trending Videos
नागरिक अस्पताल पालमपुर में पथरी के ऑपरेशन के लिए सामान आदि की व्यवस्था की जा रही है। आने वाले दिनों में लोगों को पथरी के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। - डाॅ. तिलक बागड़ा, एमएस, पालमपुर अस्पताल
विज्ञापन
विज्ञापन
पथरी के ऑपेरशन शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कहा गया है, ताकि लोगों को इसके लिए दूरदराज न जाना पड़ेगा। इसके लिए वह भी अस्पताल प्रबंधन की मदद करेंगे। जल्द ही अस्पताल में यह सुविधा लोगों की मिलेगी। इसके लिए आरकेएस की बैठक में भी कहा गया है। - आशीष बुटेल, विधायक पालमपुर