{"_id":"686bbc70b0becef007054856","slug":"officers-should-be-on-alert-mode-for-possible-disaster-agriculture-minister-kangra-news-c-95-1-kng1004-184961-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"संभावित आपदा के लिए अलर्ट मोड पर रहें अफसर : कृषि मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभावित आपदा के लिए अलर्ट मोड पर रहें अफसर : कृषि मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 05:53 AM IST
विज्ञापन

जवाली में बैठक के दौरान जानकारी लेते कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार। -स्रोत: जागरूक पाठक
जवाली (कांगड़ा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने सोमवार को उपमंडल जवाली के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि हालांकि जवाली उपमंडल में अब तक भारी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा के चलते जान-माल की व्यापक हानि हुई है। पिछली बरसात में जवाली, इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्रों में भी काफी क्षति हुई थी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर विशेष राहत पैकेज के तहत प्रभावितों को घर निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
मंत्री ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इस बार ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए पहले से सतर्क रहना जरूरी है। जलशक्ति विभाग (जेएसवी) को निर्देश दिए गए कि सभी पेयजल योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें और आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य तत्काल करें, ताकि बारिश के दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सड़कों के किनारे प्रभावी ढंग से पानी की निकासी के लिए मजबूत नालियों का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं पौंग बांध क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटक और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मंत्री ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे पिछले वर्ष धनाभाव के कारण अधूरे रह गए कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट शीघ्र सौंपें, ताकि बजट की मांग कर उन्हें पूरा करवाया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को मानसून सीजन को देखते हुए अपने-अपने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि हालांकि जवाली उपमंडल में अब तक भारी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा के चलते जान-माल की व्यापक हानि हुई है। पिछली बरसात में जवाली, इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्रों में भी काफी क्षति हुई थी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर विशेष राहत पैकेज के तहत प्रभावितों को घर निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इस बार ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए पहले से सतर्क रहना जरूरी है। जलशक्ति विभाग (जेएसवी) को निर्देश दिए गए कि सभी पेयजल योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें और आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य तत्काल करें, ताकि बारिश के दौरान पेयजल आपूर्ति प्रभावित न हो।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सड़कों के किनारे प्रभावी ढंग से पानी की निकासी के लिए मजबूत नालियों का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं पौंग बांध क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटक और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मंत्री ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे पिछले वर्ष धनाभाव के कारण अधूरे रह गए कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट शीघ्र सौंपें, ताकि बजट की मांग कर उन्हें पूरा करवाया जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को मानसून सीजन को देखते हुए अपने-अपने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा करने को कहा।