{"_id":"686c272b5aabfb36110b01d4","slug":"properties-of-thakur-ram-gopal-mandir-will-come-under-the-purview-of-lease-system-kangra-news-c-95-1-ssml1008-185096-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पट्टा व्यवस्था के दायरे में आएंगी ठाकुर राम गोपाल मंदिर की संपत्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पट्टा व्यवस्था के दायरे में आएंगी ठाकुर राम गोपाल मंदिर की संपत्तियां
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन

डमटाल (कांगड़ा)। ठाकुर राम गोपाल मंदिर में सोमवार को विधायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि मंदिर ट्रस्ट की समस्त भूमि और संपत्तियों को पट्टा व्यवस्था 2004 के तहत लाया जाएगा। वर्तमान में विभिन्न शर्तों पर काबिज उपयोगकर्ताओं के बीच की असमानता को समाप्त कर एक रूप व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अतिरिक्त मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट बनाने और आरती का सीधा प्रसारण शुरू करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे श्रद्धालु देश-विदेश से मंदिर से जुड़े रह सकें।
बैठक में ट्रस्ट के सरकारी-गैर सरकारी सदस्यों के साथ एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरिंद्र ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण, गो सेंक्चुरी और मरम्मत कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्णय लिया। साथ ही, राजस्व अभिलेखों की जांच, सीमांकन और स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति बनी। मंदिर ट्रस्ट की संपत्तियों की समुचित विधिक और प्रशासनिक देखरेख के लिए पूर्णकालिक कर्मचारी, राजस्व विशेषज्ञ और विधिक सलाहकार की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई, जिससे कोर्ट में लंबित मामलों में मंदिर का हित सुरक्षित रह सके।
विज्ञापन

Trending Videos
बैठक में ट्रस्ट के सरकारी-गैर सरकारी सदस्यों के साथ एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरिंद्र ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण, गो सेंक्चुरी और मरम्मत कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्णय लिया। साथ ही, राजस्व अभिलेखों की जांच, सीमांकन और स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने की सहमति बनी। मंदिर ट्रस्ट की संपत्तियों की समुचित विधिक और प्रशासनिक देखरेख के लिए पूर्णकालिक कर्मचारी, राजस्व विशेषज्ञ और विधिक सलाहकार की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई, जिससे कोर्ट में लंबित मामलों में मंदिर का हित सुरक्षित रह सके।
विज्ञापन
विज्ञापन