{"_id":"690376207a2779820a041c8d","slug":"some-peoples-fitness-certificate-is-incomplete-while-safety-equipment-is-not-available-anywhere-kangra-news-c-95-1-ssml1008-203461-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: किसी का फिटनेस सर्टिफिकेट अधूरा, तो कहीं नहीं मिले सुरक्षा उपकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Kangra News: किसी का फिटनेस सर्टिफिकेट अधूरा, तो कहीं नहीं मिले सुरक्षा उपकरण
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 07:58 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        आरटीओ कांगड़ा मनीष सोनी निजी स्कूल वाहनों की जांच करते हुए।
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                धर्मशाला। सड़क सुरक्षा को लेकर आरटीओ कांगड़ा मनीष सोनी एक्शन मोड पर हैं। वीरवार को नियमों की अवहेलना करने वाले आठ स्कूल बस चालकों के चालान काटे गए। यह कार्रवाई नूरपुर, कंडवाल, फतेहपुर और राजा का तालाब सहित कई क्षेत्रों में की गई, जहां सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष नाके लगाए गए थे। आरटीओ की टीम ने जांच के दौरान कुछ स्कूल बसों में गंभीर खामियां पाईं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
किसी बस का फिटनेस सर्टिफिकेट अधूरा था, तो कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी। ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। इसी क्रम में उपमंडल नूरपुर की जसूर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ अजय कुमार चिब ने चालकों की आंखों की जांच की।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जिन चालकों की नजर कमजोर पाई गई, उन्हें आवश्यक उपचार की सलाह दी गई। आरटीओ मनीष सोनी ने मौके पर उपस्थित चालकों को चेतावनी और सुझाव दोनों दिए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी किसी हादसे की वजह बन सकती है। अपने वाहन की फिटनेस और मेकेनिकल जांच समय-समय पर जरूर करवाएं, ताकि आप और आपके यात्री सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर चालक का कर्तव्य है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
किसी बस का फिटनेस सर्टिफिकेट अधूरा था, तो कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी। ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। इसी क्रम में उपमंडल नूरपुर की जसूर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ अजय कुमार चिब ने चालकों की आंखों की जांच की।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जिन चालकों की नजर कमजोर पाई गई, उन्हें आवश्यक उपचार की सलाह दी गई। आरटीओ मनीष सोनी ने मौके पर उपस्थित चालकों को चेतावनी और सुझाव दोनों दिए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी किसी हादसे की वजह बन सकती है। अपने वाहन की फिटनेस और मेकेनिकल जांच समय-समय पर जरूर करवाएं, ताकि आप और आपके यात्री सुरक्षित रहें। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर चालक का कर्तव्य है।