{"_id":"695a8042f8c8dd3208067ec7","slug":"two-scooters-collided-four-youths-from-chamba-and-shahpur-were-injured-kangra-news-c-95-1-ssml1021-214370-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: दो स्कूटियां टकराईं, चंबा और शाहपुर के चार युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: दो स्कूटियां टकराईं, चंबा और शाहपुर के चार युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 05 Jan 2026 08:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। पालमपुर रोड पर प्रयास भवन के समीप शनिवार देर रात दो स्कूटियों के बीच हुई भीषण टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों स्कूटियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूटी को अक्षय कुमार (निवासी गरनोटा, चंबा) और दूसरी स्कूटी को धीरज कुमार (निवासी सल्ली, शाहपुर) चला रहे थे। दोनों चालकों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है। इस टक्कर में चालकों के साथ-साथ उनके पीछे बैठे साथी संगम निवासी गरनोटा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा और प्रिंस निवासी भलेड़ डाकघर दरीणी, शाहपुर भी घायल हुए हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अक्षय कुमार और प्रिंस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूटी को अक्षय कुमार (निवासी गरनोटा, चंबा) और दूसरी स्कूटी को धीरज कुमार (निवासी सल्ली, शाहपुर) चला रहे थे। दोनों चालकों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है। इस टक्कर में चालकों के साथ-साथ उनके पीछे बैठे साथी संगम निवासी गरनोटा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा और प्रिंस निवासी भलेड़ डाकघर दरीणी, शाहपुर भी घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अक्षय कुमार और प्रिंस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।