{"_id":"691cb465ddfbefc71303f7ac","slug":"acid-was-poured-from-the-jug-and-when-she-tried-to-come-out-she-was-pushed-mandi-news-c-90-1-mnd1001-176555-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: जग से उड़ेला तेजाब, बाहर निकलने लगी तो दिया धक्का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: जग से उड़ेला तेजाब, बाहर निकलने लगी तो दिया धक्का
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। पीजीआई चंडीगढ़ के आईसीयू में भर्ती तेजाब कांड की पीड़िता ने जेएमआईसी चंडीगढ़ के समक्ष बयान दर्ज करवाए हैं। सैण मोहल्ले की पीड़िता ने कहा कि स्टील के जग से उस पर तेजाब उड़ेला गया। जब वह बाहर निकलने लगी तो आरोपी पति ने उसे धक्का दे दिया। इससे वह छत से नीचे गिर गई। उधर आरोपी पति को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। पीजीआई के आईसीयू में भर्ती पीड़ित महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
60 से 70 प्रतिशत शरीर तेजाब से झुलसने के कारण महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के मायके पक्ष से उसके सगे संबंधी पीजीआई में उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
पीड़िता का बेटा और बेटी भी चंडीगढ़ में है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने खुलासा किया है कि उसने तेजाब करीब तीन साल पहले मंगवाई स्थित एक दुकान से खरीद कर घर में रखा हुआ था। पुलिस ने दुकान के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। लाइसेंस की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस पूछताछ में यही खुलासा हुआ है कि पति पत्नी में आपसी मनमुटाव रहता था। इस कारण उनके बीच झगड़ा होता रहता था। घटना वाली शाम को भी दोनों में विवाद हुआ और पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर तेजाब उड़ेल कर उसे घर की छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों व पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
60 से 70 प्रतिशत शरीर तेजाब से झुलसने के कारण महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता के मायके पक्ष से उसके सगे संबंधी पीजीआई में उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का बेटा और बेटी भी चंडीगढ़ में है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने खुलासा किया है कि उसने तेजाब करीब तीन साल पहले मंगवाई स्थित एक दुकान से खरीद कर घर में रखा हुआ था। पुलिस ने दुकान के मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। लाइसेंस की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस पूछताछ में यही खुलासा हुआ है कि पति पत्नी में आपसी मनमुटाव रहता था। इस कारण उनके बीच झगड़ा होता रहता था। घटना वाली शाम को भी दोनों में विवाद हुआ और पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर तेजाब उड़ेल कर उसे घर की छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि मामले में सभी तथ्यों व पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।