{"_id":"68b11c6f7b7005979f04201d","slug":"kiratpur-manali-four-lane-is-completely-closed-this-morning-also-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi: पांच दिन बाद बहाल हुआ किरतपुर-मनाली फोरलेन, कैंची मोड़ और बनाला के पास खुला रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: पांच दिन बाद बहाल हुआ किरतपुर-मनाली फोरलेन, कैंची मोड़ और बनाला के पास खुला रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, पंडोह (मंडी)
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 29 Aug 2025 08:50 AM IST
विज्ञापन
सार
पंडोह डेम, कैंची मोड़ और बनाला के पास रास्ता खोलने के बाद अब बड़ी और छोटी गाड़ियों को निकाला जा रहा है।

रास्ते पर गिरा मलबा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लगातार पांच दिनों से बंद पड़ा किरतपुर-मनाली फोरलेन आखिरकार शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे बहाल कर दिया गया। पंडोह डेम, कैंची मोड़ और बनाला के पास रास्ता खोलने के बाद अब बड़ी और छोटी गाड़ियों को निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों दोनों जगह भूस्खलन के कारण हालात बेहद खराब थे। कैंची मोड़ पर फोरलेन का बड़ा हिस्सा धंस गया था और लगातार गिरते पत्थरों की वजह से बहाली कार्य शुरू करना जोखिम भरा साबित हो रहा था। साथ ही बनाला के पास फोरलेन पर बड़ा भूस्खलन होने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी।

Trending Videos
बीती रात को भी बारिश के चलते फिर इन दोनों स्थानों पर पत्थर गिरे। लेकिन जैसे ही सुबह मौसम ने थोड़ी राहत दी, प्रशासन और एनएचएआई की टीमों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया और आखिरकार सुबह 11:00 बजे के करीब दोनों जगहों पर रास्ता खोल दिया गया। फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों को निकाला जा रहा है, लेकिन सावधानी और सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है। प्रशासन द्वारा मौके पर सुरक्षाकर्मी और मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी भी खतरा टला नहीं है
हालांकि रास्ता खोल दिया गया है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार क्षेत्र में अब भी भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने आम जनता और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और मौसम संबंधी अपडेट पर ध्यान देने को कहा है।