{"_id":"681cf91141582e346109333d","slug":"now-operations-have-also-been-stopped-in-jogindernagar-hospital-mandi-news-c-90-1-ssml1045-155422-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में अब ऑपरेशनों पर भी लगा विराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में अब ऑपरेशनों पर भी लगा विराम
विज्ञापन

जोगिंद्रनगर अस्पताल भवन
- फोटो : आंधी पानी से उजड़ा आशियाना।

Trending Videos
जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में मरीजों का मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। हड्डी, चर्म, आंख के उपचार से महरूम रोगियों के बाद पथरी, हर्निया समेत अन्य ऑपरेशन पर विराम लग गया है। अस्पताल में एकमात्र विशेषज्ञ चिकित्सक का तबादला हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एसआर शिप की पढ़ाई के लिए होने से शल्य चिकित्सा बंद हो गई है।
ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए मंडी और कांगड़ा स्थित अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ेगी। शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अभिनव अस्पताल में दो साल से पथरी, हर्निया आदि के ऑपरेशन कर रहे थे। उनका तबादला होने से मरीजों का मर्ज बढ़ गया है। जोगिंद्रनगर समेत चौंतड़ा, लडभड़ोल के अस्पतालों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के प्रभारी डॉ. जीवन ने कहा कि अस्पताल में तैनात एकमात्र शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक को एसआर शिप की पढ़ाई के लिए रिलीव कर दिया गया है। इसके चलते अस्पताल में हर्निया, पथरी और अपेंडिक्स के ऑपरेशन अभी नहीं हो पाएंगे।
.....
भाजपा, कांग्रेस नेताओं की उदासीनता से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं : कुशाल
माकपा नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने वीरवार को जोगिंद्रनगर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। पांच मुख्य ओपीडी में ताला लगा देख वह बिफर गए। कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की उदासीनता से उपमंडल में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। आज हालात ऐसे बने हैं कि सर्दी, खांसी, तेज बुखार के मरीजों को भी उपचार नहीं मिल पा रहा है। 14 चिकित्सकों के पद खाली होने के अलावा नर्सिंग स्टाफ और अन्य पद खाली होने से अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि अगर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द सुधार नहीं आता है तो वह क्षेत्रवासियों के साथ धरने-प्रदर्शन के लिए भी लामबंद होंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए मंडी और कांगड़ा स्थित अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ेगी। शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अभिनव अस्पताल में दो साल से पथरी, हर्निया आदि के ऑपरेशन कर रहे थे। उनका तबादला होने से मरीजों का मर्ज बढ़ गया है। जोगिंद्रनगर समेत चौंतड़ा, लडभड़ोल के अस्पतालों में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के प्रभारी डॉ. जीवन ने कहा कि अस्पताल में तैनात एकमात्र शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक को एसआर शिप की पढ़ाई के लिए रिलीव कर दिया गया है। इसके चलते अस्पताल में हर्निया, पथरी और अपेंडिक्स के ऑपरेशन अभी नहीं हो पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
.....
भाजपा, कांग्रेस नेताओं की उदासीनता से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं : कुशाल
माकपा नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने वीरवार को जोगिंद्रनगर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। पांच मुख्य ओपीडी में ताला लगा देख वह बिफर गए। कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की उदासीनता से उपमंडल में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। आज हालात ऐसे बने हैं कि सर्दी, खांसी, तेज बुखार के मरीजों को भी उपचार नहीं मिल पा रहा है। 14 चिकित्सकों के पद खाली होने के अलावा नर्सिंग स्टाफ और अन्य पद खाली होने से अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि अगर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द सुधार नहीं आता है तो वह क्षेत्रवासियों के साथ धरने-प्रदर्शन के लिए भी लामबंद होंगे।