{"_id":"68c55b8e074bf98ef801d390","slug":"agtitation-by-abvp-in-college-rampur-hp-news-c-178-1-ram1001-143746-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: कॉलेज की लंबित मांगों को लेकर गरजी एबीवीपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: कॉलेज की लंबित मांगों को लेकर गरजी एबीवीपी
विज्ञापन

विज्ञापन
एबीवीपी इकाई रामपुर ने धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मांगें पूरी न हुईं तो प्रदर्शन में लाई जाएगी तेजी : रवि
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एबीवीपी ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा और शीघ्र समाधान की मांग उठाई। वहीं चेताया है कि यदि जल्द समस्याएं नहीं सुलझीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने, प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी और नशा तस्करी पर रोक लगाने की मांग उठाई है। कानून व्यवस्था मजबूत करने और शैक्षणिक संस्थानों की राजनीतिक दृष्टि से की जाने वाली तालाबंदी पर रोक लगाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से छात्रों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अविलंब लागू करने, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग उठाई। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला संयोजक रवि वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने से पहले व्यवस्था परिवर्तन के नारे देती थी, लेकिन धरातल पर आज तक कोई ठोस काम दिखाई नहीं दे रहा है। खोखले वादों से छात्रों और जनता को गुमराह किया जा रहा है। एबीवीपी ने कहा कि मांगें छात्रों और शिक्षा व्यवस्था के हित में हैं। इन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन को और तेज करेगी।

Trending Videos
मांगें पूरी न हुईं तो प्रदर्शन में लाई जाएगी तेजी : रवि
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एबीवीपी ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा और शीघ्र समाधान की मांग उठाई। वहीं चेताया है कि यदि जल्द समस्याएं नहीं सुलझीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के माध्यम से एबीवीपी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने, प्रदेश में बढ़ रही नशाखोरी और नशा तस्करी पर रोक लगाने की मांग उठाई है। कानून व्यवस्था मजबूत करने और शैक्षणिक संस्थानों की राजनीतिक दृष्टि से की जाने वाली तालाबंदी पर रोक लगाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से छात्रों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अविलंब लागू करने, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग उठाई। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला संयोजक रवि वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आने से पहले व्यवस्था परिवर्तन के नारे देती थी, लेकिन धरातल पर आज तक कोई ठोस काम दिखाई नहीं दे रहा है। खोखले वादों से छात्रों और जनता को गुमराह किया जा रहा है। एबीवीपी ने कहा कि मांगें छात्रों और शिक्षा व्यवस्था के हित में हैं। इन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन को और तेज करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन