{"_id":"681ca0bbb3d76254350e8212","slug":"meeting-of-private-depot-holders-and-vendors-of-cooperative-societies-of-kupvi-nerwa-and-chaupal-blocks-at-the-public-works-department-rest-house-nerwa-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-134605-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: निगम के गोदामों से तोल कर नहीं दिया जा रहा राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: निगम के गोदामों से तोल कर नहीं दिया जा रहा राशन
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चौपाल(रोहड़ू) । लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नेरवा में कुपवी, नेरवा और चौपाल ब्लॉक के निजी डिपो धारकों और सहकारी सभाओं के विक्रेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने की। बैठक में डिपो संचालकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में डिपो धारकों को निगम के गोदामों से राशन तोल कर नहीं दिया जा रहा है और न ही खाली बोरियों के बदले अतिरिक्त अनाज दिया जा रहा है। हालांकि, सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि निगम के गोदाम इंचार्ज डिपो धारकों को राशन तोल कर देंगे। इसके बावजूद निगम की ओर से न तो डिपो धारकों को तोलकर राशन दिया जा रहा है और न ही कोई मेमो दिए जा रहे हैं। अशोक कवि ने सहकारी सभाओं की प्रबंधन समितियों पर सभाओं के विक्रेताओं का जमकर शोषण करने का भी आरोप लगाया। कवि ने कहा कि नियमानुसार निगम के गोदामों से राशन लाने पर पूरी अदायगी सहकारी सभाओं को करनी चाहिए और राशन रखने के लिए भी दुकान की व्यवस्था सहकारी सभा को करनी पड़ेगी। सहकारी सभाएं नियमानुसार अपने विक्रेताओं को मासिक वेतन देंगी। इसके बावजूद सहकारी सभाएं अपने विक्रेताओं को निगम के गोदामों से अपना पैसा लगाकर कर राशन लाने के लिए बाध्य कर रही हैं और राशन रखने के लिए भी विक्रेताओं को दुकान की व्यवस्था खुद अपने पैसों से करनी पड़ रही है। इतना सब कुछ करने के बाद सभाएं राशन पर मिलने वाले मात्र 4 प्रतिशत कमीशन के 50 फीसदी हिस्से की मांग करके सभी नियमों को दरकिनार करके अपने विक्रेताओं का शोषण कर रही हैं। अशोक कवि इस मामले में सहकारिता विभाग से हस्तक्षेप करने की मांग की है अन्यथा डिपो संचालक समिति माननीय उच्च न्यायालय में जाने पर मजबूर होगी। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
चौपाल(रोहड़ू) । लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नेरवा में कुपवी, नेरवा और चौपाल ब्लॉक के निजी डिपो धारकों और सहकारी सभाओं के विक्रेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने की। बैठक में डिपो संचालकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में डिपो धारकों को निगम के गोदामों से राशन तोल कर नहीं दिया जा रहा है और न ही खाली बोरियों के बदले अतिरिक्त अनाज दिया जा रहा है। हालांकि, सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि निगम के गोदाम इंचार्ज डिपो धारकों को राशन तोल कर देंगे। इसके बावजूद निगम की ओर से न तो डिपो धारकों को तोलकर राशन दिया जा रहा है और न ही कोई मेमो दिए जा रहे हैं। अशोक कवि ने सहकारी सभाओं की प्रबंधन समितियों पर सभाओं के विक्रेताओं का जमकर शोषण करने का भी आरोप लगाया। कवि ने कहा कि नियमानुसार निगम के गोदामों से राशन लाने पर पूरी अदायगी सहकारी सभाओं को करनी चाहिए और राशन रखने के लिए भी दुकान की व्यवस्था सहकारी सभा को करनी पड़ेगी। सहकारी सभाएं नियमानुसार अपने विक्रेताओं को मासिक वेतन देंगी। इसके बावजूद सहकारी सभाएं अपने विक्रेताओं को निगम के गोदामों से अपना पैसा लगाकर कर राशन लाने के लिए बाध्य कर रही हैं और राशन रखने के लिए भी विक्रेताओं को दुकान की व्यवस्था खुद अपने पैसों से करनी पड़ रही है। इतना सब कुछ करने के बाद सभाएं राशन पर मिलने वाले मात्र 4 प्रतिशत कमीशन के 50 फीसदी हिस्से की मांग करके सभी नियमों को दरकिनार करके अपने विक्रेताओं का शोषण कर रही हैं। अशोक कवि इस मामले में सहकारिता विभाग से हस्तक्षेप करने की मांग की है अन्यथा डिपो संचालक समिति माननीय उच्च न्यायालय में जाने पर मजबूर होगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन