{"_id":"6788dcf0b6b8ad28130598a0","slug":"singer-hansraj-raghuvanshi-reached-maa-chintapurni-temple-with-his-wife-watch-video-2025-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hansraj Raghuwanshi: पत्नी संग मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गायक हंसराज रघुवंशी, सुनाई ये भेंट; आप भी सुनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hansraj Raghuwanshi: पत्नी संग मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गायक हंसराज रघुवंशी, सुनाई ये भेंट; आप भी सुनें
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 16 Jan 2025 03:49 PM IST
सार
Hansraj Raghuwanshi: मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी वीरवार को पत्नी कोमल सकलानी संग माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। उन्होंने मां के दरबार में अपना प्रसिद्ध गाना 'चरण तेरी मां चिंतपूर्णी' भेंट भी गाई जिसे श्रद्धालुओं ने बहुत पसंद किया।
विज्ञापन
पत्नी संग गायक हंसराज रघुवंशी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वीरवार को गायक हंसराज रघुवंशी ने माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी रोहन कालिया ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई।
गायक हंसराज रघुवंशी ने माता चिंतपूर्णी की पूजा के बाद कहा, "मैं माता की कृपा से ही अपने गायन कैरियर में सफल हो पाया हूं। मैं माता का आभारी हूं और उनकी कृपा से ही मैं अपने गायन को आगे बढ़ा पा रहा हूं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर मंदिर के पुजारी रोहन कालिया ने कहा, "हमें गायक हंसराज रघुवंशी का मंदिर में स्वागत करने में खुशी है। हमें उम्मीद है कि उनकी पूजा और आराधना से माता चिंतपूर्णी की कृपा हम सभी पर बनी रहेगी।" इसके अलावा, गायक हंसराज रघुवंशी ने मंदिर में उपस्थित प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके साथ बातचीत की।
उन्होंने मां के दरबार में अपना प्रसिद्ध गाना 'चरण तेरी मां चिंतपूर्णी' भेंट भी गाई जिसे श्रद्धालुओं ने बहुत पसंद किया। इस प्रकार, गायक हंसराज रघुवंशी का माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरना एक यादगार पल बन गया, जिसे श्रद्धालु और प्रशंसक हमेशा याद रखेंगे।