{"_id":"68c56b07867dc0c80f0b8941","slug":"dr-tammana-join-in-chc-sangdah-nahan-news-c-177-1-nhn1002-159560-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: डॉ. तमन्ना शर्मा ने सीएचसी संगड़ाह में संभाला पदभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: डॉ. तमन्ना शर्मा ने सीएचसी संगड़ाह में संभाला पदभार
विज्ञापन

सीएचसी संगड़ाह में तैनात डॉ तमन्ना शर्मा।
विज्ञापन
अस्पताल में अब तक एक मात्र चिकित्सक दे रहा था सेवाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
संगड़ाह (सिरमौर)। उपमंडल संगड़ाह के मेहल क्षेत्र की महिला चिकित्सक डॉ. तमन्ना शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संगड़ाह में पदभार ग्रहण कर लिया है। लंबे समय से मात्र एक चिकित्सक के सहारे चल रहे इस स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश हुए हैं। इनमें से डॉ. तमन्ना शर्मा और डॉ. ओम ने कार्यभार संभाल लिया है, जबकि एक अन्य चिकित्सक का पदभार ग्रहण होना बाकी है।
डॉ. तमन्ना शर्मा मूलतः वियोग टटवा पंचायत के वियोंग गांव की रहने वाली हैं। इससे पूर्व वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर में बतौर चिकित्सक तैनात थीं। हाल ही में कमीशन परीक्षा पास करने के बाद उन्हें सीएचसी संगड़ाह में नियुक्त किया गया है। डॉ. तमन्ना एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रामकिशन शर्मा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक हैं जबकि माता सुषमा शर्मा गृहिणी हैं।
-- -संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
संगड़ाह (सिरमौर)। उपमंडल संगड़ाह के मेहल क्षेत्र की महिला चिकित्सक डॉ. तमन्ना शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संगड़ाह में पदभार ग्रहण कर लिया है। लंबे समय से मात्र एक चिकित्सक के सहारे चल रहे इस स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश हुए हैं। इनमें से डॉ. तमन्ना शर्मा और डॉ. ओम ने कार्यभार संभाल लिया है, जबकि एक अन्य चिकित्सक का पदभार ग्रहण होना बाकी है।
डॉ. तमन्ना शर्मा मूलतः वियोग टटवा पंचायत के वियोंग गांव की रहने वाली हैं। इससे पूर्व वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर में बतौर चिकित्सक तैनात थीं। हाल ही में कमीशन परीक्षा पास करने के बाद उन्हें सीएचसी संगड़ाह में नियुक्त किया गया है। डॉ. तमन्ना एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रामकिशन शर्मा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक हैं जबकि माता सुषमा शर्मा गृहिणी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन