{"_id":"68c57d3c392c975e9b057ff5","slug":"lok-adalat-in-sirmaur-nahan-news-c-177-1-nhn1001-159576-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सुनवाई के लिए आए 7,808 मामलों में से 2,677 का हुआ निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सुनवाई के लिए आए 7,808 मामलों में से 2,677 का हुआ निपटारा
विज्ञापन

नाहन में आयोजित लोक अदालत में मामलों का निपटारा करते न्यायिक अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
सिरमौर में आयोजित हुई लोक अदालतें
46 करोड़ रुपये से अधिक की निपटान राशि भी लगाई गई
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान से हिमाचल प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला की ओर से शनिवार को जिला व उपमंडलीय न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में सिरमौर जिला न्यायालय नाहन और अन्य उपमंडलीय न्यायालय राजगढ़, पांवटा साहिब और शिलाई में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान कुल 7,808 मामले सुनवाई के लिए लगाए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश जसवाल ने बताया कि इन मामलों में मोटर वाहन अधिनियम, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम व अन्य प्रकार के मामले शामिल थे। इसमें से 2,677 मामलों का निपटारा किया गया तथा 46 करोड़ रुपये से अधिक निपटान राशि भी इन मामलों में लगाई गई।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालतों के महत्व बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने 13 दिसम्बर 2025 को आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह भी किया।
.......संवाद

Trending Videos
46 करोड़ रुपये से अधिक की निपटान राशि भी लगाई गई
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान से हिमाचल प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला की ओर से शनिवार को जिला व उपमंडलीय न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में सिरमौर जिला न्यायालय नाहन और अन्य उपमंडलीय न्यायालय राजगढ़, पांवटा साहिब और शिलाई में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इस दौरान कुल 7,808 मामले सुनवाई के लिए लगाए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश जसवाल ने बताया कि इन मामलों में मोटर वाहन अधिनियम, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्लेम व अन्य प्रकार के मामले शामिल थे। इसमें से 2,677 मामलों का निपटारा किया गया तथा 46 करोड़ रुपये से अधिक निपटान राशि भी इन मामलों में लगाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालतों के महत्व बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने 13 दिसम्बर 2025 को आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह भी किया।
.......संवाद