{"_id":"56dc6e824f1c1bdd4b8b4578","slug":"in","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाहन की टक्कर से आईपीएच कर्मी घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
    वाहन की टक्कर से आईपीएच कर्मी घायल
 
            	    अमर उजाला, कंडाघाट (सोलन)             
                                                
                        
       Updated Sun, 06 Mar 2016 11:23 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
       
            
   
विज्ञापन
 
आईपीएच में तैनात कर्मी को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलावस्था में उसे सोलन अस्पताल लाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार पुत्र नानक चंद निवासी गांव व डाकघर भराड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने बताया कि वह सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। रविवार दोपहर 2.30 बजे वह राजा राम के साथ सलोगड़ा से कंडाघाट की तरफ पैदल जा रहा था। जय भोले हार्डवेयर की दुकान के पास पहुुंचे तो सोलन की तरफ से एक वैन ने राजा राम को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसे चोटें आई हैं। उक्त वैन का चालक मौका से फरार हो गया।
 

