सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News Villagers Block Highway After Bike Rider Radheshyam Gurjar Dies in Trailer Collision

‘आज तो बच गया, पर अगली बार नहीं बचेगा’: ट्रेलर से कुचलकर युवक की हत्या का आरोप; परिजनों ने जाम किया हाईवे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 31 Oct 2025 06:16 PM IST
सार

Dausa News: दौसा जिले में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार राधेश्याम गुर्जर की मौत के बाद ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस और डीएसपी चारुल गुप्ता की समझाइश के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ, ट्रेलर चालक फरार है।
 

विज्ञापन
Dausa News Villagers Block Highway After Bike Rider Radheshyam Gurjar Dies in Trailer Collision
हाईवे जाम खुलवाने पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचीं डीएसपी चारुल गुप्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। भीड़ ने इसे हादसा न मानते हुए हत्या का मामला बताया और नेशनल हाईवे-11 पर जाम लगा दिया। मृतक की पहचान खारीवाड़ा निवासी राधेश्याम गुर्जर के रूप में हुई है। हादसा सलेमपुरा रेस्ट एरिया के पास हुआ बताया गया है।

Trending Videos

 
परिजनों ने लगाया जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि यह साधारण सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि रंजिश के चलते की गई सुनियोजित हत्या है। राधेश्याम के भाई ने गांव के ही रामजीलाल गुर्जर और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों ने उनके पीछे गाड़ी लगाई थी और धमकी दी थी कि आज तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा। परिजनों का कहना है कि उसी धमकी के बाद आज राधेश्याम को जान से मार दिया गया। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
हाईवे जाम से घंटों रुका यातायात, मची अफरातफरी
ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और नेशनल हाईवे 11 को जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। वाहन चालकों और राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Anta By Election: उपचुनाव मैदान में 15 प्रत्याशी, पर असली मुकाबला त्रिकोणीय! मोरपाल, भाया और मीणा पर सबकी नजर
 
डीएसपी चारुल गुप्ता ने संभाला मोर्चा
स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी नांगल राजावतान चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। कई घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद परिजन शव उठाने के लिए तैयार हुए और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दौसा भिजवाया। डीएसपी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे जांच की जाएगी।
 
ट्रेलर चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या साजिश।

यह भी पढ़ें- Ajmer: RPSC ने जारी किए साक्षात्कार, मॉडल उत्तरकुंजी और परीक्षा कार्यक्रम; अभ्यर्थियों के लिए अहम दिशानिर्देश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed