सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Vigilance Team Gheraoed During Power Theft Check; Lalsot MLA Issues Stern Warning on Extortion

Dausa News: बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम को घेरा, लालसोट विधायक बोले- अवैध वसूली करें तो पेड़ से बांध दो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 06:28 PM IST
सार

बिजली चोरी की जांच करने पहुंची बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि यदि विभाग का कोई अधिकार फर्जी वीसीआर भरता है तो उसे पेड़ से बांध दो।

विज्ञापन
Dausa News: Vigilance Team Gheraoed During Power Theft Check; Lalsot MLA Issues Stern Warning on Extortion
लालसोट विधायक रामविलास मीणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के लालसोट में शुक्रवार सुबह कल्लावास, कालुवास, सोनड और सिसोदिया गांवों में बिजली चोरी की जांच करने के लिए पहुंची विजिलेंस टीम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और लालसोट विधायक को इसकी सूचना दी।
Trending Videos


मौके पर पहुंचे विधायक रामविलास मीणा ने विजिलेंस टीम को घेरकर बैठे लोगों से जानकारी ली उसके बाद टीम को बहुत देर तक बैठाकर रखा। विधायक ने अवैध रूप से वी.सी.आर. भरने पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों से कहा कि ऐसे लोग आएं तो इन्हें पेड़ से बांध दो।
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक ने कहा कि ये फर्जी वीसीआर के नाम पर लोगों से पैसे वसूल करते हैं। जहां भी लालसोट में वीसीआर भरने वाला आता है, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। उस वीसीआर भरने वाले को पकड़कर मुझे फोन करना। मैं 10 मिनट में वहां पहुंच जाऊंगा। उसकी गाड़ी के दोनों पहियों से हवा निकाल दो।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: ‘मालपुरा में आजादी के 75 वर्षों में 800 हिंदू परिवारों का पलायन’, 22 दिसंबर को जन आंदोलन का

मीणा ने कहा कि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी अगर लालसोट विधानसभा में वीसीआर भरने की कार्रवाई करता है, तो उस अधिकारी को वहां बैठाना है। गाड़ी की हवा निकालनी है और ज्यादा बदमाशी करे तो उसे पेड़ से बांध दो। आगे जो होगा देखा जाएगा। मुझे तुरंत सूचना किया करो, अगर मैं जयपुर में भी होऊंगा तो आ जाऊंगा। आज भी मेरे कार्यकर्ताओं ने चारों तरफ से घेरकर इन्हें पकड़ा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महवा क्षेत्र से सहायक अभियंता के नेतृत्व में आई विजिलेंस टीम ने कई गांवों में फर्जी वीसीआर भरने के नाम पर लगभग 50  हजार रुपए की अवैध वसूली की है।

इधर विजिलेंस टीम में आए सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश की पालना व बिजली चोरी की जांच करने के लिए पहुंचे थे, जहां हमें विधायक रामविलास मीणा ने बैठा लिया। इस दौरान विधायक रामविलास मीणा भी अपनी जनसुनवाई करने लगे। हमारे द्वारा फर्जी वीसीआर नहीं भरा गया और जो आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed