सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sports News Ranji hero Gurvindra Toli is building a cricket dream ground with his savings

Sports News: रणजी हीरो गुरविंद्र टोली अपनी जमा पूंजी से बना रहे क्रिकेट का ड्रीम ग्राउंड, जीवन भर की कमाई लगाई

सुरेश तोमर, संवाद न्यूज एजेंसी, पांवटा साहिब (सिरमौर) Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 10 Jul 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व रणजी खिलाड़ी इसके लिए पांवटा साहिब के बहराल में क्रिकेट ग्राउंड का अपनी जमा पूंजी से निर्माण करवा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Sports News Ranji hero Gurvindra Toli is building a cricket dream ground with his savings
हिमाचल प्रदेश के पूर्व रणजी ऑफ स्पिनर क्रिकेटर रहे गुरविंद्र सिंह टोली - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader

विस्तार
Follow Us

फिरकी से बल्लेबाजों को नचाने वाले पूर्व ऑफ स्पिनर गुरविंद्र सिंह टोली अब ऐसा मैदान के निर्माण में जुटे हैं, जहां भविष्य की ऐसी पौध तैयार हो जो अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक बिखरे। पूर्व रणजी खिलाड़ी इसके लिए पांवटा साहिब के बहराल में क्रिकेट ग्राउंड का अपनी जमा पूंजी से निर्माण करवा रहे हैं।

विज्ञापन
Trending Videos

हिमाचल के पूर्व रणजी क्रिकेटर गुरविंद्र सिंह टोली का सपना देश-प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी तैयार करना है। इसके लिए जीवन भर की जमा पूंजी व भारी कर्ज लेकर खुद ही क्रिकेट मैदान तैयार कर रहे हैं। ये मैदान सितंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Sports News: आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान फिसलीं रेणुका सिंह ठाकुर, चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूर
विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि पांवटा साहिब के बहराल निवासी गुरविंद्र सिंह टोली हिमाचल के सबसे सफल ऑफ स्पिनर रहे हैं। उन्होंने रणजी में 121 विकेट लिए हैं। हिमाचल की विजय हजारे विजेता और उप विजेता रहने वाली टीम के वे सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पांवटा के एकमात्र नगर परिषद के छोटे से मैदान खेलने की शुरुआत की और रणजी तक की सफलता प्राप्त की। उन्हें बचपन से क्रिकेट का गजब जुनून है जो संन्यास के बाद भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने 19 फरवरी 2024 को रणजी से संन्यास लिया। इसके बाद 21 जून से बहराल में क्रिकेट अकादमी शुरू की।

शहर में क्रिकेट के मापदंडों अनुसार कोई मैदान नहीं है। इसे देखते हुए उन्होंने बहराल में ही अपनी 5 बीघा भूमि पर मैदान बनाना शुरू किया। इसके बाद आसपास के भूमि मालिकों से लीज पर और भूमि ली। अब जमीन 22 बीघा हो चुकी है। बहराल में क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार मैदान की दोनों तरफ बीच से आमने-सामने 70-70 मीटर लंबाई है। स्कवायर बाउंड्री 58 और 60 मीटर है। टर्फ सहित चार पिच लगभग तैयार है। 10 नेट प्रेक्टिस के विकेट तैयार किए जा रहे हैं। मैदान समतल कर तैयार किया गया है। इसमें विशेष घास लगाई जाएगी। सितंबर माह तक मैदान पूरी तरह तैयार होगा।

हॉस्टल का भी होगा निर्माण : टोली
टोली ने कहा कि मेरा क्रिकेट के प्रति जुनून बचपन से आज तक चल रहा है। यहां मैदान बनने से जिला की प्रतिभाओं को बेहतर मैदान और सुविधाएं मिलेंगी। उनका मकसद अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आईपीएल के लिए खिलाड़ी तैयार करना है। टोली ने कहा कि खेल मैदान के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाओं वाला छात्रावास (हॉस्टल) भी तैयार किया जाएगा। 

एचपीसीए से भी हो रही बातचीत : अतर नेगी
जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि जिले में बेहतरीन क्रिकेट खेल मैदान का अभाव है। गुरविंद्र सिंह निजी प्रयासों से मानकों के अनुसार मैदान बना रहे हैं। इस बारे में एचपीसीए से भी बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि इस मैदान का भविष्य में सही उपयोग हो सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed